पाम बीच (अमेरिका) : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में कथित हस्तक्षेप के संदर्भ में रूस पर लगाये प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देश से ‘आगे बढ़ने की अपील’ की और साथ ही उन्होंने उन अमेरिकी खुफिया प्रमुखों से मुलाकात करने का संकल्प लिया जिनकी उन्होंने कटु शब्दों में आलोचना की थी. ट्रंप पर आरोप लगते रहे हैं कि नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन पर उनकी जीत काफी हद तक रूसी दखल के चलते हुई है.
इन आरोपों पर पूर्व में दी प्रतिक्रियाओं के समान ही जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हमारा देश बडी और बेहतर चीजों की ओर बढे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं देश और उसके महान लोगों की भलाई के लिये अगले सप्ताह खुफिया समुदाय के प्रमुखों से मुलाकात करुंगा, ताकि इस स्थिति के तथ्यों पर पूरी जानकारी हासिल कर पाऊं.’ राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल रूस के खिलाफ कुछ राजनयिक और आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की थी. ये प्रतिबंध उस हैकिंग को लेकर लगाये गये थे, जो अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, नवंबर में हुए चुनाव को प्रभावित करने के लिए की गयी थी.
ट्रंप लंबे समय से इन आरोपों को डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति की ओर से रिपब्लिकन जीत को गौण करने का एक प्रयास कहते रहे हैं. लेकिन ट्रंप का यह प्रतिरोधी रुख उनकी अपनी पार्टी में बढते विरोध के विपरीत जा रहा है. हालांकि ट्रंप पहले ही चुनाव संबंधी खुफिया जानकारी हासिल कर चुके हैं और सार्वजनिक तौर पर भी पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. ऐसे में, उनका खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से मिलने का यह संकल्प उन्हें अपने रुख को नरम दिखाने का एक अवसर भी प्रदान कर सकता है.