9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद के बताये रास्ते पर चलें युवा

रामकृष्ण मिशन रांची की टीम युवा जागरण रथ के साथ गढ़वा पहुंची गढ़वा : रामकृष्ण मिशन रांची की टीम युवा जागरण रथ के साथ गुरूवार को गढ़वा पहुंची़ इस दौरान रथ एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में पहुंचा, जहां युवा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ युवा जागरण कार्यक्रम का उदघाटन गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार, रामकृष्ण मिशन […]

रामकृष्ण मिशन रांची की टीम युवा जागरण रथ के साथ गढ़वा पहुंची
गढ़वा : रामकृष्ण मिशन रांची की टीम युवा जागरण रथ के साथ गुरूवार को गढ़वा पहुंची़ इस दौरान रथ एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में पहुंचा, जहां युवा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़
युवा जागरण कार्यक्रम का उदघाटन गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार, रामकृष्ण मिशन के ब्रह्मचारी राजीव चैतन्य व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो भगवत राम यादव ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि युवाओं की भागीदारी समाज हित में हमेशा आवश्यक रही है़ उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की बात कही़
उन्होंने युवाओं को स्वामीजी से बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया़ उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को मानवता के आधार पर काम करना चाहिए. इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन के ब्रह्मचारी राजीव चैतन्य ने कहा कि देश के छात्र-छात्राओं को विद्वानों द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलना चाहिए. इसी से देश का नाम ऊंचा होगा़ प्राचार्य प्रो भगवत राम यादव ने कहा कि गढ़वा के छात्र-छात्राओं में काफी प्रतिभा भरी पड़ी है़ ये सभी काफी होनहार हैं.
उन्हें अपने विद्वानों की बातों का अनुसरण करते हुए अपने देश, समाज व जिले का नाम रोशन करना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन झारखंड छात्र मोर्चा के धीरज दुबे ने किया़ कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात रामकृष्ण मिशन की ओर से 2017 का कलेंडर, स्वामी विवेकानंद की जीवनी की पुस्तक, युवा जागरण विवेक रथ की छोटी पुस्तिका आदि का नि:शुल्क वितरण किया गया़ इस मौके पर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष अंकित उपाध्याय, संयुक्त सचिव नेहा कुमारी, विकास पाठक, मंजुल शुक्ला, शैलेश उपाध्याय, निशांत चौबे, झारखंड छात्र मोर्चा के हिमांशु रंजन, सद्दाब खान, धीरज ठाकुर, अमल पुष्प, रोहित मिश्रा, आदित्य सिंह, राजन केसरी, रौनक पांडेय, जितेश सिंह, निशांत कुमार, धीरज कुमार, धीरेंद्र प्रताप ठाकुर, रबानी, आजसू छात्र संघ के रविंद्रनाथ ठाकुर, राजन रवि, गुप्तेश्वर मिश्रा, आप्सू के टार्जन कुमार, राजेश कुमार, प्रशांत गुप्ता सहित काफी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें