22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोग पुलिस को अपना मित्र समझें : एसपी

प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव फटका में पुलिस का जनता दरबार पुलिस व पब्लिक के सामंजस्य से होगा विकास : कमांडेंट तोरपा :खूंटी जिला पुलिस ने गुरुवार को तोरपा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव फटका में जनता दरबार सह पुलिस जन सहयोग शिविर का आयोजन किया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा व सीआरपीएफ-94 बटालियन के कमांडेंट राज कुमार […]

प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव फटका में पुलिस का जनता दरबार
पुलिस व पब्लिक के सामंजस्य से होगा विकास : कमांडेंट
तोरपा :खूंटी जिला पुलिस ने गुरुवार को तोरपा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव फटका में जनता दरबार सह पुलिस जन सहयोग शिविर का आयोजन किया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा व सीआरपीएफ-94 बटालियन के कमांडेंट राज कुमार ने लोगों के बीच कंबल, खेल सामग्री आदि जरूरत के सामान वितरित किये.
उन्होंने लोगों से क्षेत्र की समस्या की जानकारी ली तथा जिले के अधिकारियों से बात कर उनके समाधान का आश्वासन दिया. एसपी ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है. लोग पुलिस को अपना मित्र समझें. किसी तरह की समस्या होने पर संपर्क वे करें. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा कर व अच्छा संस्कार देकर उन्हें देश का अच्छा नागरिक बनायें. उन्होंने लोगों से अंधविश्वास से दूर रहने को कहा. सीआरपीएफ के कमांडेंट राजकुमार ने कहा कि पुलिस व पब्लिक में आपसी सामंजस्य रहने से ही विकास की ओर बढ़ सकते हैं.
बताया कि ड्राइविंग, इलेक्ट्रीशियन आदि के प्रशिक्षण के लिए युवा उनके पास आवेदन दे सकते हैं. तोरपा के एसडीपीओ मनीष कुमार ने लोगों से समाज में व्याप्त डायन प्रथा जैसी कुप्रथा को समाप्त करने में पहल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस तरह की कुप्रथा हमारे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन पुलिस इंस्पेक्टर अमिताभ राय ने किया. इसके पूर्व गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से अधिकारियों का स्वागत किया. इस अवसर पर एएसपी अभियान अनुराग राज, सार्जेंट मेजर, तपकारा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें