7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबतक दो अरब से ज्यादा के नोट जमा

गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित करीब 17 बैंक शाखाओं में पुराने नोट जमा करने वालों की भीड़ नहीं के बराबर थी और ना ही बैंक शाखाओं में पैसे की निकासी के लिए भीड़ देखी गयी. बांका : नोटबंदी के 49 दिन पुरा हो गया. बैंक में पुराने 500 एवं एक हजार के नोट जमा होने […]

गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित करीब 17 बैंक शाखाओं में पुराने नोट जमा करने वालों की भीड़ नहीं के बराबर थी और ना ही बैंक शाखाओं में पैसे की निकासी के लिए भीड़ देखी गयी.
बांका : नोटबंदी के 49 दिन पुरा हो गया. बैंक में पुराने 500 एवं एक हजार के नोट जमा होने का मात्र आज का दिन शेष बचा है. अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शहर में नोटों की स्थित समान्य हो गयी है. थोड़ी बहुत परेशानी अब जो बची है वो छोटे नोटों की है. यदि बांका में नये 500 के नोट आरबीआई से पहुंच जाय तो स्थिति पूरी तरह सामन्य हो जायेगी.
हालांकि जिला मुख्यालय से बाहर किसी भी बैंक शाखाओं में रुपये कि किल्लत आज भी कायम है. आरबीआई द्वारा घोषित 24 हजार रुपये की निकासी एक बार में या एक सप्ताह में खाताधारी कर सकते है. लेकिन जो खाताधारी अपने खाते से 24000 रुपये की निकासी एक बार में करना चाहते है वहां पर बैंक के कर्मी द्वारा उन्हें 24 हजार रुपया नहीं दिया जा रहा. उनके द्वारा खाताधारी को कहा जाता है कि बैंक में पैसे की कमी है इस लिए वह राशि को कम कर निकासी करें. क्योंकि बैंकों मे आये सभी ग्राहकों को पैसे का भुगतान करना है. जब तक जिला का करेंसी चेस्ट ब्रांच नोटों की पूर्ति मांग के अनुरुप नहीं करती है तब तक नोटों की किल्लत बरकरार रहेगी.
बैंकों में छोटे नोटों की है किल्लत
जिला मुख्यालय स्थित करेंसी चेस्ट शाखा एसबीआई मुख्य शाखा में अब तक 500 के नये नोटों की आपूर्ति आरबीआई से नहीं होने पर जिले भर में दो हजार के नोटों को खुल्ला कराने में लोगों को काफी परेशानी आ रही है. लोगों के पास पैसे रहने के बाद भी उन्हें खरीदारी व अन्य कार्यों में काफी परेशानी आ रही है. लोगों के पास पैसे रहने के बाद भी वो सामानों की खरीदारी नहीं कर पा रहे है. या उन्हें पूरे 2000 के सामान मजबूरी बस खरीदना पड़ रहा है. जो लोग 2000 का सामान नहीं ले रहे है उनका शेष पैसा दुकानदार के पास ही जमा रह जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसबीआइ मुख्य शाखा बांका के चीफ मैनेजर शबाहुल हसन ने कहा कि आरबीआई पटना से अब तक 500 के नये नोट या एक सौ के नये नोट नहीं पहुंचने से छोटे नोटों की परेशानी आ रही है.
जैसे ही आरबीआई से छोटे नोट पहुंचते है. खुल्ले पैसे की स्थित सामान्य हो जायेगी. जिले भर के अन्य बैंक शाखाओं सहित मुख्य शाखा में अब तक करीब 211 करोड़ रुपये पुराने नोट जमा हो चुके है. अब मात्र एक दिन शेष बचा है पुराने नोट लेने का. पुराने नोट जमा करने वालों की भीड़ अब नहीं के बराबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें