14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में फिर बढ़ी ठंड, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

महनार : ठंड में वृद्धि से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ठंड लोगों के लिए परेशानियों का कारण बनता जा रहा है. स्कूली बच्चों से लेकर दैनिक मजदूर पर भी इसका बुरा प्रभाव दिखाई दे रहा है. स्कूली बच्चे को स्कूल जाने-आने में कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ता है तो दैनिक मजदूर भी […]

महनार : ठंड में वृद्धि से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ठंड लोगों के लिए परेशानियों का कारण बनता जा रहा है. स्कूली बच्चों से लेकर दैनिक मजदूर पर भी इसका बुरा प्रभाव दिखाई दे रहा है. स्कूली बच्चे को स्कूल जाने-आने में कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ता है तो दैनिक मजदूर भी ठंड के कारण अपने घरों में दुबके हुए हैं. इससे उनकी रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ रहा है. एक तरफ ठंड से लोग परेशान है तो दूसरी ओर ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म होता दिखाई पड़ रहा है. बाजारों में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए अलग-अलग जगहों पर अलाव जलता हुआ दिखाई दे रहा है.
सड़क, चौक, स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर लोग अलाव जला कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. दिन में बहती हुई ठंडी हवा लोगों को परेशानी करती है तो शाम ढलते ही घना कोहरा चारों फैल कर आवागमन ठप कर देता है. बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए इंद्र मोहन सिंह, अवधेश सिंह, संत लाल राय, नन्हक सिंह, रामविनय सिंह, अमोद सिंह, कृष्णा राय समेत अन्य लोगों ने प्रखंड क्षेत्र में विद्यालयों को बंद एवं सरकारी स्तर पर आलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें