22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर्स में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

देवघर: संत जेवियर्स हाई स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का आयोजन किया गया. इसमें ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताओं ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें यमुना सदन के निलेश शर्मा व नर्मदा सदन के प्रेरणा मिंज ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों को बेस्ट एथेलिट […]

देवघर: संत जेवियर्स हाई स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का आयोजन किया गया. इसमें ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताओं ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें यमुना सदन के निलेश शर्मा व नर्मदा सदन के प्रेरणा मिंज ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों को बेस्ट एथेलिट का पुरस्कार दिया गया.

प्रतियोगिता में 76 अंक हासिल कर यमुना सदन ने प्रथम स्थान, नर्मदा सदन ने 75 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, चेनाब सदन ने 50 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान और गंगा सदन ने कुल 30 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान हासिल किया. सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बताते चलें कि प्रेरणा मिंज ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौड़ प्रतस्पिर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इससे पहले विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य डीआर सिंह ने झंडोत्तोलन कर खेलकूद मशाल को प्रज्जवलित किया. इस अवसर पर बतौर अथिति आलोक सिन्हा, डा सुभाष चौधरी, एसएमएल दास व अनिल कुमार प्रखर उपस्थित थे.

अतिथियों ने कहा: एसएमएल दास ने कहा कि खेलकूद को जीवन का अभिन्न हिस्सा है. खेलों में अनुशासन जरुरी है. एकजुट होकर हमें किसी काम में आगे आने की प्रेरणा देता है. आलोक सिन्हा ने खेलकूद को शारीरिक तथा बौद्धिक क्षमताओं का प्रतिफलन बताया. डा सुभाष चौधरी ने स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद को जरूरी बताया. सचिव संजीत रे ने बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता को सराहनीय प्रयास कहा. उन्हें इस क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया. वहीं निदेशक-सह-प्राचार्य डीआर सिंह ने भी बच्चों को खेलों के माध्यम से ज्ञानार्जन करने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें