13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधारी गयी सड़कों की स्थिति

देवघर: वर्ष 2016 में पथ निर्माण विभाग से बाबा नगरी में सड़कों का निर्माण सबसे अधिक हुआ. देवघर शहर की कई प्रमुख सड़कों का जहां पीडबल्यूडी ने टेवकओवर कर सौंदर्यीकरण किया, वहीं कई ग्रामीण सड़कों को पीडब्ल्यूडी में तब्दील कर उसका चौड़कीकरण किया. पहले तो श्रावणी मेला को देखते हुए शहर में कई प्रमुख सड़कों […]

देवघर: वर्ष 2016 में पथ निर्माण विभाग से बाबा नगरी में सड़कों का निर्माण सबसे अधिक हुआ. देवघर शहर की कई प्रमुख सड़कों का जहां पीडबल्यूडी ने टेवकओवर कर सौंदर्यीकरण किया, वहीं कई ग्रामीण सड़कों को पीडब्ल्यूडी में तब्दील कर उसका चौड़कीकरण किया. पहले तो श्रावणी मेला को देखते हुए शहर में कई प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण हुआ, इसके बाद राष्ट्रपति आगगमन को देखते हुए कई सड़क तेजी से ठीक किये गये.

शहर में सर्कुलर रोड, मंदिर मोड़ से बिलासी चौक, शिवगंगा से रिखिया मोड़, बरमसिया से हदहदिया पुल तक रोड-पेभर, समाहरणालय से कुमैठा, नंदन पहाड़ रोड, सत्संग रोड, साउथ बायपास रोड, हवाई अड्डा रोड, जलसार रोड, मंदिर के आसपास राेड, स्टेडियम रोड, कुष्ठाश्रम रोड का निर्माण कराया गया. जबकि कुंडा-कोरियासा रोड का सौंदर्यीकरण किया गया. देवघर शहर में पीडब्ल्यूडी ने पहली बार बड़े पैमाने सड़कों का निर्माण किया है. पीडब्ल्यूडी ने बिहार से जुड़ने वाली तीन सड़कों का काम इस वर्ष चालू किया. इसमें जसीडीह-सगदाहा से दर्दमारा सीमा, रांगा मोड़ से दर्दमारा, रोहिणी से अंधीगादर, रिखिया से दर्दमारा रोड, मानिकपुर से दर्दमारा सीमा है.

बिहार से जुड़ने वाली इन प्रमुख सड़कों में जसीडीह से दर्दमारा सीमा तक लंबे समय से लंबित कार्य भी इस वर्ष पूर्ण कर सड़क का उदघाटन कर दिया गया. शेष चार सड़कों का कार्य चल रहा है. वर्षों से लंबित मधुपुर-लहरजोरी पथ 2016 में बनकर चालू हो गया. मधुपुर-लहरजोरी पथ का कई बार टेंडर रद्द हो चुका है, ठेकेदार तक ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था. लेकिन काम पूर्ण नहीं हुआ था. लंबे समय बाद मधुपुर-लहरजोरी पथ का निर्माण पूर्ण होने से धनबाद की दूरी देवघर से 40 किलोमीटर घट गयी.

मधुपुर व सारठ में कई सड़कों का चल रहा काम : मधुपुर,सारठ व करौं में करोड़ों रूपये का सड़कों का निर्माण चल रहा है. इसमें बभनगामा से पथरौल, चितरा से मिश्राडीह भाया वीरमाटी, ढीबा से करौं भाया तेलीपड़ुवा व बुढ़वाटांड़, चितरा टु सरसा मोड़ भाया खोरीजमुआ, रांगामाटी, बगदाहा, व रघुनाथडीह है. इस सड़कों का कार्य अगले छह माह के अंदूर पूर्ण होना है. इसके अलावा सारवां से तीरनगर रोड का कार्य भी इस वर्ष फाइनल हुआ.
नये वर्ष में कई नयी सड़कों का प्रस्ताव
आने वाले वर्ष 2017 में देवघर शहर कई महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिलने वाली है, इसमें कई सड़कों का कार्य भी चालू करने का लक्ष्य है. इसमें सबसे महत्तवपूर्ण देवघर बायपास रोड है. बायपास रोड दर्दमारा से शुरू होकर रिखिया, मोहनपुर, हिंडोलावरण, कुंडा, कटिया के समीप होते हुए रोहिणी, कोयरीडीह व मानिकपुर तक जायेगी. देवीपुर में एम्स निर्माण के प्रस्ताव को देखते हुए बायपास रोड का महत्वपूर्ण माना गया है. इसके अलावा मधुपुर व देवीपुर प्रखंड में सिमरा, खसपैका रोड समेत देवीपुर से हुसैनाबाद रोड आदि है. इस सड़कों का डीपीआर बनकर तैयार है. कांवरिया रूट लाइन में बीएनझा पथ से हदहदिया पुल तक सड़क व नाला सावन से पहले तैयार हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें