16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में 200 एटीएम हैं चालू, मगर किसी में नहीं है 100 का नोट

मुजफ्फरपुर : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से छोटे नोटों की सप्लाई नहीं हो पाने के कारण बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंकों के एटीएम में सौ के नोट नहीं डाले जा रहे हैं. इसके चलते पिछले तीन दिनों से जिले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मार्केट से जो थोड़े-बहुत सौ […]

मुजफ्फरपुर : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से छोटे नोटों की सप्लाई नहीं हो पाने के कारण बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंकों के एटीएम में सौ के नोट नहीं डाले जा रहे हैं. इसके चलते पिछले तीन दिनों से जिले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मार्केट से जो थोड़े-बहुत सौ के नोट बैंकों में जमा हो रहे हैं, वे शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों के बीच बांटे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी एटीएम में डालने के लिए बैंकों के पास छोटे नोट नहीं है. चूंकि 100 के नोट की शाखाओं में मांग से कम आपूर्तिहो रही है, इसलिए वह शाखाओं से बाहर एटीएम में डाले ही नहीं जा रहे हैं. शहर में करीब 200 से अधिक एटीएम चालू हैं, लेकिन सबमें अब केवल 2000 के नोट हैं. ऐसे में अधिकांश ग्राहक खुल्ले पैसे को लेकर शाखाओं की ओर अपना रुख कर रहे हैं.

पीएनबी मुख्य शाखा के एसएम नीरज कुमार भट‍्ट ने बताया एटीएम में डालने के लिए सौ के करेंसी नोट की कमी है. जो थोड़े बहुत नोट बैंकों में जमा होते हैं, उन्हें फिर से विभिन्न शाखाओं में भेज दिया जाता है. वहीं, एसबीआई की मुख्य शाखा रेडक्रॉस के एजीएम सीपी श्रीवास्तव ने कहा कि एटीएम में डालने के लिए सौ के करेंसी नोट की कमी है. शाखाओं में उतनी परेशानी नहीं है. बैंकों में जमा हो रहे थोड़े बहुत 100 के नोट की शॉटिंग कर उसे कुछ एटीएम में लोड किया जा रहा है. रिजर्व बैंक से मांग की गयी है. वहां से करेंसी नोट मिलने के बाद ही एटीएम में सौ के नोट डाले जा सकेंगे.
आरबीआइ से नोट मिलने का इंतजार
बैंकों की ओर से आरबीआइ को सौ के करेंसी नोट व पांच सौ के नये नोट की मांग की गयी है. आरबीआइ की ओर से बैंकों को आश्वासन मिला, लेकिन अभी तक उन्हें नोट नहीं मिले है. इस कारण शाखाओं में रोज ग्राहक व बैंकरों के बीच हल्की बकझक हो जाती है.शाखा प्रबंधकों की माने तो उनके पास जो सौ के नोट रहते है, वह उसी में थोड़ा-थोड़ा करके सभी ग्राहकों के बीच दो हजार के नोट के साथ वितरित करते है.
सौ के करेंसी नोट के रोटेशन नहीं होने से परेशानी
बैंक सूत्रों की मानें तो नोटबंदी के बाद अब तक जिले में करीब 1200 करोड़ रुपये आरबीआइ की ओर से भेजे गये. इसमें 600 करोड़ से अधिक रुपये 100 के करेंसी नोट में लोगों ने बैंक शाखा, एटीएम से निकाले. लेकिन इन पैसों का रोटेशन नहीं हो पाने के कारण सौ के नोट की किल्लत हो गयी है. निकासी के मुताबिक महज दस प्रतिशत ही सौ के नोट का वापस बैंकों में जमा हो रहे है. बैंकों में जो दस प्रतिशत सौ के नोट जमा हो उसमें 60 फीसदी पुराने नोट हैं जिन्हें एटीएम में डाला नहीं जा सकता है. जो थोड़े-बहुत सौ के नोट एटीएम में डाले जाते हैं, लोग 1500, 1900 के गुणक में सौ के नोट निकासी करते हैं. ऐसे में एटीएम से जल्दी ही सौ के नोट खत्म हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें