नयी दिल्ली : देश की एक बड़ी ई कामर्स वेबसाइट स्नैपडील अब रिलायंस जियो सिम आपके घर तक पहुंचायेगी. कंपनी ने हाल ही में गुड़गांव और बंगलुरू में होम डिलिवर करना शुरू भी कर दिया है.जियो सिम की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने इस योजना के तहत अपने नियमित ग्राहकों को जियो सिम घर तक पहुंचाने का वादा किया है. स्नैपडील ने अपने नियमित ग्राहकों को एक ईमेल भेजा है जिसमें फ्री जियो सिम की होम डिलिवरी की पेशकश की गयी है. इस सीम में रिलायंस की ओर से जारी हैप्पी न्यू इयर ऑफर भी लागू होगा.
गौरतलब है कि स्नैपडील ने हाल ही में नोटबंदी से परेशान लोगों तक कैश पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि रिलायंस जियो खुद ही ग्राहकों तक जियो सिम पहुंचा रहा है. जबकि स्नैपडील का कहना है कि कस्टमर्स को ‘Token of gratitude’ के तौर पर जियो सिम दिया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक जिन्हें ईमेल भेजा जा रहा है उन्हें सिम कार्ड के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे और वो उनके घर तक बिल्कुल मुफ्त पहुंचेगा और ऐक्टिवेट भी जल्दी होगा. इसके लिए यूजर्स को लोकल आधार कार्ड देना होगा.
फिलहाल यह सर्विस चुनिंदा जगहों के लिए ही है और इस ऑफर के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जा कर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपके नंबर पर इसकी पुष्टि करता हुआ एक मैसेज आएगा. इसके जरिए आप सिम डिलिवरी की दिन और तारीख भी तय कर सकते हैं.कंपनी जिन भी उपभोक्ताओं को मेल भेजेगी. उसके साथ एक लिंक भी भेजा जायेगा. उस लिंक पर क्लिक कर आप अपना जियो सिम बुक करा सकते हैं. आपके द्वारा तय तिथि और तय समय पर आपको घर में सिम कार्ड मिल जायेगी. डिलिवरी ब्वाय को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.