23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी की तिजोरी खाली, तन-मन से काम करें एरिया महाप्रबंधक

धनबाद. वित्तीय वर्ष 2016-17 के पूरा होने को अब मात्र तीन माह ही शेष बचे हैं, ऐसे में लक्ष्य से कम उत्पादन व डिस्पैच कंपनी के लिए चिंता का विषय है. कंपनी की तिजोरी खाली हो गयी है, इसे भरने के लिए एरिया महाप्रबंधक तन-मन से काम करें. अपने उत्पादन व डिस्पैच के लक्ष्य हासिल […]

धनबाद. वित्तीय वर्ष 2016-17 के पूरा होने को अब मात्र तीन माह ही शेष बचे हैं, ऐसे में लक्ष्य से कम उत्पादन व डिस्पैच कंपनी के लिए चिंता का विषय है. कंपनी की तिजोरी खाली हो गयी है, इसे भरने के लिए एरिया महाप्रबंधक तन-मन से काम करें. अपने उत्पादन व डिस्पैच के लक्ष्य हासिल करें.

उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कही. वह गुरुवार को कोयला भवन सभागार में कंपनी के एरिया महाप्रबंधक, मुख्यालय के मुख्य महाप्रबंधक व महाप्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कंपनी की स्थिति को बेहतर करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा. इसके लिए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना होगा. मौके पर निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय के अलावा सभी एरिया के जीएम उपस्थित थे.

प्रतिदिन 1.4 लाख टन डिस्पैच करे : सीएमडी ने प्रतिदिन 1.40 लाख टन डिस्पैच व 1.3 लाख टन उत्पादन करने के निर्देश दिया. इसके लिए क्षेत्रवार एरिया महाप्रबंधकों को कई निर्देश भी दिये.
अंडर ग्राउंड माइंस खोलने व विभागीय उत्पादन पर जोर : सीएमडी ने अंडर ग्राउंड माइंस को खोलने पर जोर दिया. कहा कि कंपनी की किन-किन खदानों से उत्पादन संभव है उसे चिह्नित करें, ताकि उन खदानों से उत्पादन शुरू किया जा सके. इसके लिए कमेटी गठन के निर्देश दिये. सभी एरिया जीएम को विभागीय उत्पादन पर भी जोर देने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें