13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 शिक्षक उवि में होंगे प्रतिनियुक्त!

धनबाद: जिले के 28 हाइ स्कूलों में 46 शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. ये शिक्षक प्रारंभिक स्कूलों के उच्च योग्यताधारी हैं. इनकी सूची पर डीएसइ व डीइओ की सहमति हो चुकी है. उपायुक्त की मुहर के बाद आदेश जारी हो जायेगा. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने बताया कि 49 हाइ स्कूलों में शिक्षकों की कमी […]

धनबाद: जिले के 28 हाइ स्कूलों में 46 शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. ये शिक्षक प्रारंभिक स्कूलों के उच्च योग्यताधारी हैं. इनकी सूची पर डीएसइ व डीइओ की सहमति हो चुकी है. उपायुक्त की मुहर के बाद आदेश जारी हो जायेगा. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने बताया कि 49 हाइ स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. इससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.
वर्ष 2016 की तरह वर्ष 2017 में भी रिजल्ट प्रभावित न हो, इसलिए प्रतिनियुक्ति जरूरी है. प्रतिनियुक्ति 31 मार्च 2017 तक के लिए होगी. एक अप्रैल से शिक्षक स्वत: विरमित हो जायेंगे.
केवल 28 स्कूलों पर सहमति : सूत्रों के अनुसार उपायुक्त को भेजी गयी सूची में केवल 28 हाइ स्कूलों के नाम हैं और उसके लिए 46 शिक्षक-शिक्षिकाओं के नामों की सूची है. गणित, विज्ञान समेत विभिन्न विषयवार शिक्षकों की कमी 49 स्कूलों में है. ऐसे में शेष के 21 हाइ स्कूलों का परिणाम प्रभावित हो सकता है.
स्कूल एवं शिक्षकों की संभावित सूची : एलएनवीएम उवि धनसार में मानस रस्तोगी, उवि पुटकी में संजीव कुमार सिंह व सरोज कुमार रोहिदास, बीजीएस उवि लोयाबाद में संजय प्रसाद, झरिया राज प्लस टू उवि में राणा प्रताप सिंह, डीएवी उवि झरिया में महमूद आलम व मिथलेश कुमार मिश्र, लोदना कोलियरी उवि में मनोरंजन महतो व पापिया मुखर्जी, स्वतंत्र भारत उवि भागा में सियाराम प्रसाद सिंह व राखी कुमारी, उवि भौंरा में दीप्ति कुमार प्रसाद व सोमा भट्टाचार्य, डीएवी उवि टासरा में अब्दुल क्यूम व सुष्मिता राय, उवि प्रधानखंता में सदानंद महतो, प्लस टू उवि बलियापुर में अजय कुमार सिन्हा व भुवनचंद्र विद, महेंद्र उवि बरवापूर्व में विमल चंद्र दसौंधी व बिरेंद्र राम, श्री ननाउवि बागसुमा में द्वारिका रजक, एसएसकेबीसी उवि निरसा में अनवर हुसैन व सोहेल अख्तर, बालिका उवि कुमारधुबी में मुद्रिका मिस्त्री व मो हनिफ, नंदलाल इंस्टीट्यूशन चिरकुंडा में सत्यम मंडल, टीएपी प्लस टू उवि तोपचांची में संजय कुमार तिवारी व अजय कुमार पांडेय, एसएस उवि बाघमारा में मीना मेहता व रेखा कुमारी, बीके राय स्मारक बालिका उवि कतरासगढ़ में अनिता कुमारी व सोनाली दे, बीटीएम उवि मालकेरा में जय प्रभा महतो, केबीआर उवि महुदा में रीना कुमारी व सिराजुद्दीन अंसारी, बालिका उवि गोमो में मुकेश कुमार, प्रोजेक्ट बालिका उवि गोविंदपुर में मनोज कुमार व देवव्रत कुमार लॉ, जिला स्कूल धनबाद में हरेंद्र घोष व दिलीप कुमार पांडेय, एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उवि धनबाद में शालिनी गुप्ता व शमीम बारी, बीएसएस बालिका उवि धनबाद में प्रज्ञा उपाध्याय एवं केसी बालिका उवि झरिया में पुष्कर चंद्र झा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें