19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार छात्राओं की मदद से अब विश्व पटल पर छायेगी बिहार की शराबबंदी

पटना : बिहार के शराबबंदी की गूंज अब विश्व पटल तक पहुंचेगी. ऐतिहासिक गांधी मैदान में 21 जनवरी, 2017 को इसके लिए 10000 छात्राओं की मदद से मानव शृंखला बनायी जायेगी. खास बात यह है कि इसका गवाह नासा का सैटेलाइट भी होगा. इसमें पटना के सभी प्रखंडों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छात्राएं […]

पटना : बिहार के शराबबंदी की गूंज अब विश्व पटल तक पहुंचेगी. ऐतिहासिक गांधी मैदान में 21 जनवरी, 2017 को इसके लिए 10000 छात्राओं की मदद से मानव शृंखला बनायी जायेगी. खास बात यह है कि इसका गवाह नासा का सैटेलाइट भी होगा. इसमें पटना के सभी प्रखंडों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छात्राएं भाग लेंगी. हर स्कूल से कम-से-कम 100 छात्राओं को भाग लेना है.जो स्कूल इसमें भाग नहीं लेंगे, उन्हें स्पष्टीकरण भी देना होगा. इसमें 5वीं से लेकर 12वीं क्लास तक की छात्राएं शामिल होंगी और गांधी मैदान में बिहार के नक्शे के रूप में मानव शृंखला बनायेंगी. बिहार के नक्शे में अधिक-से-अधिक छात्राओं को शामिल किया जा सके, इसके लिए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को चिट्ठी भेजी गयी है.
हर स्कूल से 5वीं से 12वीं तक की छात्राओं की सूची मांगी गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार नक्शे में महिला सशक्तिकरण काे थीम बनाया गया है. इस कारण इसमें छात्राओं को ही शामिल किया जायेगा. हर स्कूल से कम-से-कम 100 छात्राएं शामिल होंगी. जो स्कूल छात्राओं को नहीं भेजेंगे, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.मद्यनिषेध अभियान को सफल बनाने और विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए हर स्कूल मेें दो जनवरी से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.स्कूलों में प्रतियोगिता, सेमिनार, नाटक आदि के माध्यम से छात्र और छात्राओं को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों को निर्देश दिये गये हैं.
संचालन के लिए समिति बनायी गयी
पटना के जिला शिक्षा अधिकारी मेदो दास ने बताया कि 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के तहत गांधी मैदान में बिहार का नक्शा बनाया जायेगा. इसमें पटना के प्राइवेट और सरकारी स्कूल की छात्राओं को शामिल किया जायेगा. इसमें लगभग 10 हजार छात्राएं होंगी. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. इसको लेकर एक संचालन समिति भी बनायी गयी है.
मानव शृंखला का पार्ट होगा बिहार का नक्शा
गांधी मैदान में छात्राओं द्वारा बिहार का नक्शा बनाया जायेगा, इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा एक कमेटी गठित की गयी है. चार सदस्यीय इस कमेटी में एसआरजी, पटना सोनी कुमारी, कार्यक्रम समन्वयक शैलेश कुमार, केआरपी राजेश कुमार, डीपीओ अशोक कुमार शामिल हैं.
ज्ञात हो कि पटना जिला का मानव शृंखला मोकामा से शुरू होगी. मोकामा से दीदारगंज, जीराेमाइल होते हुए चिरैयाटांड़ पुल होते हुए गांधी मैदान में बिहार के नक्शे से जुड़ेगी. इसके बाद गोलघर होते हुए बेली रोड और मनेर होते हुए आरा तक जायेगी. वहीं, दूसरी कड़ी इंकमटैक्स से बनकर मीठापुर होते हुए गया और जहानाबाद रूट के तरफ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें