16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रघुवर सरकार के दो साल पूरे, सीएम बोले काम नहीं करने वाले अफसर नौकरी छोड़ें

रांची : झारखंड में रघुवर दास सरकार ने दो वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. मौके पर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने स्थानीयता की नीति को परिभाषित किया, यह मुद्दा […]

रांची : झारखंड में रघुवर दास सरकार ने दो वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. मौके पर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने स्थानीयता की नीति को परिभाषित किया, यह मुद्दा काफी दिनों से फंसा हुआ था, जिससे कई तरह की समस्याएं सामने आ रहीं थीं. हमने विरासत में मिली समस्याओं का निदान किया.उन्होंने नौकरशाहों को चेतावनी देते हुए कहा कि काम नहीं करने वाले अफसर नौकरी छोड़ें. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अफसर फांकी मारना छोड़ दें. उन्होंने विभागों काे आदेश दिया कि वे कोई तबादला नहीं करें.

रघुवर दास ने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों को गति दी है और नये साल में यह और भी तेज होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास की नींव रख दी है. उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के लोगों को नववर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री के रूप में मुझे इस बात से पीड़ा होती है कि हमारे राज्य में हजारों ऐसे लोग हैं, जिन्हें जीवन की बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा विकास को केवल नौकरशाही के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है. सरकार और जनता के बीच नयी भागीदारी की जरूरत है, जनता और शासन के बीच दूरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेदाग सरकार है किसी भी नेता या मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है.

उन्होंने कहा कि आज भी लोगों को स्वच्छ पेयजल, रहने के लिए आवास और पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और गरीबी को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक झारखंड के 30 लाख गांवों तक बिजली पहुंचाई जायेगी यह मेरा जनता से वादा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश से गरीबी को समाप्त करना मेरा एकमात्र सपना है.

रघुवर दास ने कहा कि आज झारखंड की जनता हमारी सरकार में अपना भरोसा दिखा रही है और यह हमारे लिए बड़ी बात है. जनता का साथ मिलने से सरकार बेहतर काम करती है. मैं आज प्रदेश की जनता से यह कहना चाहता हूं कि अगर मुझसे कोई गलती हुई हो, तो कृपया माफ करेंगे. मुझे जनता से आशीर्वाद की आस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें