मंगलवार को कालचक्र पूजा अवधि में तैनात किये गये पुलिस पदाधिकारियों व कुछ जवानों को संबोधित करते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि सभी मोरचों पर तैनात सभी जवान व पदाधिकारी पूरी तरह चौकन्ना रहें व किसी भी तरह के संदेह की स्थिति में जांच-पड़ताल करते हुए जरूरी पड़ने पर कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें.
एसएसपी ने जवानों को अलर्ट रहने व नसीहत भी दी कि कालचक्र पूजा में आनेवाले देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार के साथ पेश आयें व उनकी मदद के लिए हर वक्त तत्पर रहें. एसएसपी ने मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था के साथ-साथ भीड़ को नियंत्रित रखने की दिशा में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. कहा गया कि सुरक्षा से संबंधित सभी तरह की व्यवस्था की जा रही है, एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी, जबकि बोधगया में हर ओर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण ड्यूटी पर तैनात सभी जवान व अधिकारियों की गतिविधियों को भी हर वक्त देखा जा सकेगा.