Advertisement
हत्यारे की गिरफ्तारी को ले नाई संघ ने दिया धरना
बांका : जिला राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वाधान में समाहरणालय परिसर पर मंगलवार को एक दिवसीय विशाल महाधरना कार्यक्रम आयोजित हुआ. धरना कार्यक्रम के बाद एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला व उनको एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उपस्थित जनसमुहों ने जिला प्रशासन से हत्यारे के गिरफ्तारी व कर्पूरी ठाकुर भवन को खाली कराने की मांग […]
बांका : जिला राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वाधान में समाहरणालय परिसर पर मंगलवार को एक दिवसीय विशाल महाधरना कार्यक्रम आयोजित हुआ. धरना कार्यक्रम के बाद एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला व उनको एक ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान उपस्थित जनसमुहों ने जिला प्रशासन से हत्यारे के गिरफ्तारी व कर्पूरी ठाकुर भवन को खाली कराने की मांग की. वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमरखुंट गांव में गत दिनों नाई जाति के फूलन देवी व उनके पुत्र की हुई निर्मम हत्या के हत्यारों की शीघ्र गिरफतारी करने एवं जननायक कर्पूरी भवन को अविलंब खाली कराने पर अपनी आवज बुलंद की. वक्ताओं ने कहा है कि नाई जाति के फुलन देवी व उसके पुत्र की नृशंस हत्या कर दी गयी व उसके पति को झूठे मुकदमें में फंसा कर जेल भेज दिया है. लेकिन आज तक मृतक मां बेटे के हत्यारे को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसके परिवार में एक दुधमुंही बच्ची है. इस तरह से नाई जाती का घर परिवार उजड़ जाना घोर नींदनीय है.
व संपूर्ण नाई जाति के लिए यह अपमानजनक बात है कि जिसका राष्ट्रीय नाई महासभा घोर निंदा करता है. व हत्यारे के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. नहीं गिरफ्तारी होने पर सरकार का दरवाजा खटखटाया जायेगा व अनशन के लिए लाचार होना पड़ेगा. दूसरी ओर सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, श्रम संसाधन मंत्री बिहार सरकार विजय प्रकाश एवं कटोरिया के विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने मृतक फुलन देवी के आश्रितों को एक लाख रुपये देने की जो घोषणा की है.
उसके लिए राष्ट्रीय नाई महासभा ने सांसद, विधायक व जिलाधिकारी को बधाई दी है. वहीं धरना के दौरान नाई महासभा ने जल्द से जल्द कर्पूरी भवन से उत्पाद कार्यालय को खाली कराने की मांग की है. इस मौके पर राजेंद्र ठाकुर, मिथिलेश कुमार, राम ठाकुर, रमेश ठाकुर, जवाहर ठाकुर, अशोक कुमार ठाकुर, कैलाश ठाकुर, अनिरूद्ध यादव, नुनेश्वर ठाकुर, शंकर, नवकांत प्रसाद, गणेश ठाकुर, अशोक ठाकुर, मोहन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी जफरूल होदा, प्रमोद रावत, अनिरुद्ध यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, महेंद्र ठाकुर, गणेश ठाकुर, रामरक्षा शर्मा, मुखिया, नरेश ठाकुर, नंद किशोर ठाकुर, विंदेश्वरी ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, शंकर ठाकुर, नवकांत ठाकुर, शंकर ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, सुधीर ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement