Advertisement
प्राथमिकी दर्ज होते ही गरमायी कोसी की राजनीति
सुपौल : शार्प शूटर सोनू सिंह व हिमांशु मिश्रा की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोसी क्षेत्र की राजनीित गरमा गयी है. वैसे तो दोनों की हत्या के बाद से ही क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही थी, लेकिन प्राथमिकी में भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू व वीरपुर […]
सुपौल : शार्प शूटर सोनू सिंह व हिमांशु मिश्रा की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोसी क्षेत्र की राजनीित गरमा गयी है. वैसे तो दोनों की हत्या के बाद से ही क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही थी, लेकिन प्राथमिकी में भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू व वीरपुर नगर पंचायत के चेयरमैन गोपाल आचार्य के नाम आने के बाद चर्चा के बाजार ने दूसरा ही रूप ले लिया है. जितनी मुंह, उतनी बातें हो रही है. कई जगहों पर बैठकों का दौर मंगलवार को भी चला. जिप अध्यक्ष रंजू देवी के समर्थक जहां इस मामले में खुल कर छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू की संलिप्तता की बात कह रहे हैं, वहीं विधायक समर्थक इसे घटिया राजनीति की संज्ञा दे रहे हैं.
बबलू समर्थकों का कहना है कि ऐसा कृत्य राजनीति के सिद्धांतों के विरुद्ध है. पुलिस- प्रशासन को जहां निष्पक्ष होकर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए. वहीं उसे इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि बदले की भावना से किये गये इस केस में पुलिस-प्रशासन निर्दोष लोगों को परेशान न करे. क्या होगा यह तो आनेवाले समय में ही पता चल पायेगा. लेकिन पुलिस की मुश्किलें तो बढ़ी ही गयी है. एक तरफ विधायक, तो दूसरी तरफ जिप अध्यक्ष हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement