15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्षों से एक ही जगह रहे शिक्षकों का होगा स्थानांतरण

जिला स्थापना समिति की बैठक में लिया गया निर्णय शहरी क्षेत्र में वर्षों तक जमे शिक्षक ग्रामीण इलाकों में भेजे जायेंगे कोडरमा बाजार. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक की बाबत जानकारी के मुताबिक जिले के वैसे उच्च विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानांतरण की […]

जिला स्थापना समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
शहरी क्षेत्र में वर्षों तक जमे शिक्षक ग्रामीण इलाकों में भेजे जायेंगे
कोडरमा बाजार. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक की बाबत जानकारी के मुताबिक जिले के वैसे उच्च विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानांतरण की तैयारी की जा रही है, जो पिछले 10 वर्षों से एक ही विद्यालय में जमे हुए हैं. ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. शहरी क्षेत्र में 10 वर्ष गुजारने वाले शिक्षकों को इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा सकता है, जबकि पिछले 10 वर्षों से ग्रामीण इलाकों में सेवा देनेवाले शिक्षकों को शहरी इलाकों में स्थित विद्यालयों में स्थानांतरण किया जा सकता है.
बैठक में छह-सात ऐसे शिक्षकों के भी प्रस्ताव आये, जो अंतर जिला स्थानांतरण के इच्छुक हैं. इसके अलावा जिन उच्च विद्यालयों में गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक नहीं हैं. ऐसे विद्यालयों में मवि के गणित व विज्ञान के योग्यताधारी शिक्षकों को प्रतिनियोजित करने की भी तैयारी चल रही है. माना जा रहा है कि इस बार की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल करने के लिए इस तरह के कदम उठाये जा रहे हैं. मौके पर डीडीसी सूर्य प्रकाश, डीइओ पीपी झा, जिला कल्याण पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए अनुज कुमार मौजूद थे.
13 उवि प्लस टू में तब्दील, अगले सत्र से होगी इंटर तीनों संकाय की पढ़ाई
जिले के 13 उच्च विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित किया गया है. डीइओ पीपी झा ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य के 280 माध्यमिक विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित किया है, जिसमें कोडरमा जिले के 13 विद्यालय शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्लस टू में 13 उच्च विद्यालयों को तब्दील होने से यहां के बच्चों को काफी लाभ होगा. खासकर ग्रामीण इलाकों की छात्राएं लाभान्वित होंगी, जो दूरी के कारण कॉलेज नहीं जा पाती थीं. झा ने बताया कि अगले सत्र 2017 -2018 से इन विद्यालयों में प्लस टू की तीनों संकाय की पढ़ाई शुरू हो जायेगी.
प्लस टू में तब्दील विद्यालय
उच्च विद्यालय कोडरमा, सीएम उच्च विद्यालय डोमचांच, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुबा डोमचांच, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मसमोहना डोमचांच, उच्च विद्यालय लतबेधवा जयनगर, उच्च विद्यालय परसाबद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमरडीहा कोडरमा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेघातरी कोडरमा, परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर मरकच्चो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डगरनवा मरकच्चो, परियोजना उच्च विद्यालय मीरगंज सतगावां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढाब चंदवारा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय जयपुर कांको के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें