प्रबंधक ने कहा, तकनीकी खराबी से नहीं हुआ कार्य
डुमरांव : नोटबंदी से जहां बैंक व एटीएम धारक परेशान है़ं वहीं, मंगलवार को अपना पैसा जमा करने व पैसा निकालने को लेकर भारी फजीहत का सामना करना पड़ा़ एनएच 84 से सटे पुराना भोजपुर स्थित इलाहाबाद बैंक के मुख्य दरवाजे पर ताला बंद था, लेकिन अंदर में कर्मी मौजूद थे़ ताला नहीं खुलने से उपभोक्ता दोपहर तक दरवाजा के बाहर खड़े रहे.
उपभोक्ता संजय कुमार, शोभा देवी, हरेंद्र चौधरी ने कहा कि बैंककर्मियों ने बताया कि लिंक फेल है, लेकिन प्रबंधन ने मुख्य गेट पर ताला लटकाये रखा़ उन्होंने आरोप लगाया कि उपभोक्ता पैसा लेकर जमा करने के लिए बाहर खड़े रहे. अगर बैंक का लिंक फेल है, तो उपभोक्ता अंदर भी रहते तो बैंक में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन ग्राहक घंटों बैंक के बाहर खड़े रहे़
विवेक, राजू, अनिरुद्ध, लाल बाबू कहते हैं कि बैंक प्रबंधन की मनमानी के चलते दर्जनों उपभोक्ता असुरक्षित मुख्य दरवाजें पर दोपहर तक खड़े रहे, लेकिन उनका कोई ख्याल नहीं किया गया. ग्राहक हो-हल्ला भी किये, लेकिन प्रबंधन बैंक के बाहर ताला लटका, अंदर बैठे रहे़ इस संबंध में प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से कार्य नहीं हो सका़