Advertisement
सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर की गयी 85% घोषणाएं पूरी
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 दिसंबर 2016 को अपने कार्यकाल का दूसरा वर्ष पूरा कर रहे हैं. पिछले वर्ष 28 दिसंबर 2015 को सरकार ने एक वर्ष पूरा होने के अवसर एक रिपोर्ट कार्ड जारी की थी. इसमें कई निर्देश दिये गये थे, कई योजनाओं को पूरा करने का भरोसा दिया गया था. इनमें से […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 दिसंबर 2016 को अपने कार्यकाल का दूसरा वर्ष पूरा कर रहे हैं. पिछले वर्ष 28 दिसंबर 2015 को सरकार ने एक वर्ष पूरा होने के अवसर एक रिपोर्ट कार्ड जारी की थी. इसमें कई निर्देश दिये गये थे, कई योजनाओं को पूरा करने का भरोसा दिया गया था. इनमें से 85 फीसदी घोषणाएं दूसरे वर्ष तक पूरे कर लिये गये हैं. कुछ योजनाओं पर काम आरंभ कर दिये गये हैं, तो कुछ योजनाएं टेंडर की प्रक्रिया में है. सरकार के स्तर पर लगातार जो योजनाएं बनायी गयीं, उसे पूरा करने का प्रयास भी किया जाता रहा.
मुख्यमंत्री ने 28 दिसंबर 2015 को पेश किया था लेखा-जोखा, की थी कई घोषणाएं
जमशेदपुर में इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर के निर्माण की मंजूरी : कार्रवाई आरंभ
जमशेदपुर को औद्योगिक क्षेत्र बनाने का निर्देश : प्रक्रियाधीन
रांची-बोकारो-धनबाद एक्सप्रेस वे की मंजूरी दी : केवल सर्वे हो चुका है
राज्य से इंसपेक्टर राज समाप्त करने के लिए कई कानूनों में छूट दी : कानून बदले गये हैं
राज्य विकास परिषद को मंजूरी दी : परिषद गठित
महीने के पहले शनिवार को जनता दरबार और अंतिम मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम : जनता दरबार बंद है, जनसंवाद नियमित रूप से हो रहा है
मंत्रियों द्वारा प्रत्येक बुधवार को जनता दरबार लगाया जाता है : फिलहाल स्थगित है, मंत्रियों को जिला में जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया जा चुका है
आदिवासियों के अवैध भूमि हस्तांतरण रोकने के लिए एसएआर कोर्ट बंद करने का आदेश : नये केस नहीं लिये जा रहे, केवल पुराने केस का निस्तारण कर बंद कर दिया जायेगा
दिल्ली की तर्ज पर राज्य की सभी बस्तियों को मालिकाना हक : अभी प्रक्रिया चल रही है
नशामुक्त गांवों को एक-एक लाख रुपये इनाम दिया जायेगा : अभी कोई गांव चयनित नहीं
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं : कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि घोषित किया गया
एचइसी में आइटी पार्क बनेगा : प्रस्ताव है
सभी जिलों में इ-नागरिक सेवा बनाने का निर्देश : प्रक्रिया चल रही है
विभागों को ऑनलाइन सेवा देने का निर्देश : कई विभागों ने शुरू किया
मोनो रेल, फ्लाईओवर की योजना पर सर्वे आरंभ : लाइट मेट्रो रेल का डीपीआर बना, फ्लाईओवर का तीसरी बार टेंडर होने जा रहा है
राज्य गठन के बाद उच्च न्यायालय और विधानसभा के नये भवन निर्माण कार्य प्रारंभ : चल रहा है
सीएसआर के तहत मुख्यमंत्री ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी कौंसिल का गठन किया है. कंपनियों को दो प्रतिशत राशि समुदाय के विकास पर खर्च करनी होगी : अब राशि मिलने लगी
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का गठन किया. खनन क्षेत्रों में कंपनियों को अपनी आय की दो फीसदी राशि विकास पर खर्च करनी होगी : इसमें अबतक एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा आ चुके हैं
अब सब्जियों के लिए भी फसल बीमा : हां
कृषि नीति की घोषणा एक-दो माह में : नहीं बनी
राज्य स्तरीय पेस्टीसाइड प्रयोगशाला स्थापित होगी : अब तक नहीं हो सकी है
देवघर में एम्स बनेगा : केंद्र सरकार के पास मामला
200 बेड के रांची सदर अस्पताल मार्च से काम करने लगेगा : अबतक आरंभ नहीं हो सका
पलामू, हजारीबाग एवं दुमका में नये मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए भूमि एवं परामर्शी का चयन कर लिया गया है. अगले वर्ष से कार्य प्रारंभ होगा : 885 करोड़ की निविदा हो चुकी है
राज्य भर में छोटे नालों पर 751 चेक डैम बनाने की स्वीकृति : काम चल रहा है
सभी विधानसभा क्षेत्रों में 50-50 तालाबों का जीर्णोद्धार या निर्माण होगा : कार्य आरंभ
फ्लोराइड प्रभावित ग्रामीण टोलों में 400 ट्रीटमेंट प्लांट लगेंगे : काम चल रहा है
रिंग रोड फेज सात का काम जल्द होगा पूरा : अभी काम चल रहा है
रांची में अपोलो अस्पताल की स्थापना होगी : प्रक्रिया में है
हरमू नदी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है : चल रहा है
खेलगांव परिसर में खेल विवि बनेगा : प्रशिक्षण शुरू
राज्य के सभी प्रमंडल में एक-एक इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे : प्रक्रिया चल रही है
राज्य के विवि व कॉलेजों में दो पाली में पढ़ाई : शुरू
विवि व कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कोचिंग की शुरुआत : प्रक्रिया चल रही है
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा को टैब : मिल गया
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जिम : हां
विद्यालय में सीट की संख्या में 50 की बढ़ोतरी : हां
कक्षा आठ तक के स्कूली बच्चों को स्कूल कीट : हां
मध्याह्न भोजन में तीन दिन अंडा देने की शुरुआत : हां
साइकिल वितरण की राशि बच्चों के बैंक खाता में : हां
रसोइयों के मानदेय में 500 की बढ़ोतरी : हां
कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं को नि:शुल्क पोशाक व किताब देने को स्वीकृति : हां
आंगनबाड़ी सेविका को सरकार साइकिल देगी : हां
रांची के कांके में नारी निकेतन शुरू : हां
सेविका-सहायिका को दो-दो साड़ी : हां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement