18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों की सेवा अवसर नहीं, हमारा संस्कार

सासाराम सदर : बुजुर्गों का सम्मान करना भारतीय समाज की परंपरा रही है. बुजुर्ग समाज के अभिन्न अंग हैं, लेकिन वर्तमान में मानवीय मूल्यों में गिरावट आयी है. उक्त बातें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राम धनी सिंह ने सोमवार को टाउन हॉल में राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन जिला शाखा के 16वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान […]

सासाराम सदर : बुजुर्गों का सम्मान करना भारतीय समाज की परंपरा रही है. बुजुर्ग समाज के अभिन्न अंग हैं, लेकिन वर्तमान में मानवीय मूल्यों में गिरावट आयी है. उक्त बातें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राम धनी सिंह ने सोमवार को टाउन हॉल में राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन जिला शाखा के 16वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि युवा वर्ग बुजुर्गों का वो मान सम्मान नहीं दे रहे हैं. जिसका वो हकदार हैं. बुजुर्गों की सेवा अवसर नहीं हमारा संस्कार है. वहीं सभा को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने वरिष्ठ नागरिकों को हरियाणा, गोवा की तरह एक-एक हजार रुपये दिलवाने और सासाराम-डेहरी, बिक्रमगंज में जमीन उपलब्ध करा कर वृद्ध आश्रम बनवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा वरीय नागरिकों को मिल रही 40 प्रतिशत छूट को 50 प्रतिशत की जाये.

वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के साथ चलनेवाले सहयोगी को भी 50 प्रतिशत छूट दी जाये.महासचिव ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों को पेंशन दिलाने की मांग सरकार से की. समारोह का उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राज्य सरकार व राष्ट्रीय संरक्षक महर्षि अंजनेश महाराज ने किया.

मुख्य अतिथि सीएफटीयूआइ राष्ट्रीय सचिव नीरज चौबे, संयोजक बिहार प्रदेश गगन कुमार, संयोजक जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय सगंठन सचिव रामाशंकर तिवारी, लक्षुमण चौधरी आदि लोगों ने विचार रखे. मौके पर विजय नारायण दुबे, गोरखनाथ विमल, शिवजग प्रसाद, पीके सिंह, केएल भास्कर, जीएन दुबे, विजय शर्मा, श्री राम तिवारी, ललन तिवारी,काशीनाथ तिवारी, युगुल किशोर तिवारी, मो इरफान खान, जगदीश सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, रामनाथ सिंह, वसंती त्रिपाठी, ओपी शर्मा, गगन कुमार, अमरेंद्र सिंह, सुरेश त्रिपाठी, सीके शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें