ग्रामीणों ने जंगल में बाघ होने का दावा किया
चिनिया : चिनिया प्रखंड के जंगल से घिरा तहले गांव में रविवार की रात तेंदुए ने तीन गायों को बथान पर ही मार डाला़ यद्यपि पशुपालकों का दावा है कि उनकी गायों को बाघ ने मारा है़ ग्रामीण पिछले एक साल से अपने पास के जंगल में बाघ होने का दावा कर रहे हैं. राजेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की रात वे अपने मवेशियों को बथान पर बांधे थे़ सुबह में उन्होंने पाया कि उनके दो गायों को जानवर ने मारकर शिकार बना लिया है़ बथान पर ही गायों के अवशेष पड़े हुए थे़ जंगली जानवर ने इसके साथ ही उसी रात कैलाश यादव के गाय को भी अपना शिकार बनाया है़ इसको देखते हुए यह अनुमान नहीं लग पाया है कि जानवरों की संख्या कितनी थी़ लेकिन जंगली जानवर के इस कार्रवाई से तहले गांव के लोग काफी भयभीत हो गये हैं. अब वे बथान पर मवेशियों को बांधने से डर रहे हैं.
विदित हो कि इस गांव के लोग शुरू से ही गांव से बाहर अपने मवेशियों के लिये बथान रखे हुए हैं. उनके मवेशी दिन में जंगलों से चरकर आने के बाद उसी बथान पर बांधे जाते हैं, लेकिन रविवार की रात की घटना के बाद ग्रामीण अपने पशुओं को लेकर चिंतित हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी तेंदुए ने( ग्रामीणों के अनुसार बाघ) उनके मवेशी का नुकसान पहुंचाया था़ उन्होंने इस वर्ष पुन: इस घटना के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी है़