Advertisement
नप क्षेत्र में हर मकान होंगे पक्के के
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 31 दिसंबर तक जमा करना है आवेदन विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण प्रक्रिया को गति देने के लिए कई प्रयास शुरू किये गये हैं. इसके तहत ध्वनि विस्तारक यंत्र से नप क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है.इसके अलावा वार्ड पार्षदों से […]
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 31 दिसंबर तक जमा करना है आवेदन
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण प्रक्रिया को गति देने के लिए कई प्रयास शुरू किये गये हैं. इसके तहत ध्वनि विस्तारक यंत्र से नप क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है.इसके अलावा वार्ड पार्षदों से भी आवास योजना का आवेदन लाभुकों से लेने को कहा गया है. जरूरतमंद लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन नप कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं. इसकी जानकारी नप अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. प्रेस कांफ्रेंस में हलीमा बीबी ने कहा कि.
नगर परिषद क्षेत्र में कोई भी मकान कच्चे का नहीं रहेगा. क्षेत्र का हर मकान पक्के का बनवाया जायेगा. लोगों को भी चाहिए कि वे आवास के लिए अपना आवेदन जल्द से जल्द जमा करवा दें, ताकि सरकारी प्रक्रिया पूरी करा कर आवास योजना की स्वीकृति प्रदान करायी जा सके.
अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार जो भो व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना का सारी अहर्ता पूरी करता है,वैसे सभी व्यक्ति को बगैर किसी भेद-भाव के आवास दिया जायेगा.उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए हर स्तर पर व्यापक कार्य चल रहा है. जल्द ही पूरा नप क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन की पूरी टीम ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है. वार्ड पार्षद भी इन सभी अभियानों को गति देने में लगे है.आनेवाले समय में विश्रामपुर नगर परिषद प्रदेश के सभी नगर निकायों में टॉप पर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement