Advertisement
किशोरी सिन्हा के श्राद्धकर्म में शामिल हुए मुख्यमंत्री
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद स्व किशोरी सिन्हा के बोरिंग रोड स्थित आवास जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धाांजलि दी. मुख्यमंत्री ने उनके श्राद्धकर्म में भाग लिया. इस अवसर पर उनके पुत्र पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद स्व किशोरी सिन्हा के बोरिंग रोड स्थित आवास जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धाांजलि दी. मुख्यमंत्री ने उनके श्राद्धकर्म में भाग लिया.
इस अवसर पर उनके पुत्र पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. श्राद्धकर्म के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सदानंद सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, जदयू नेता व राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह समेत बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. गौरतलब है कि पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद निधन 19 दिसंबर को हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement