11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटीआइजी की कुरसी एक, दावेदार दो, विवाद

पटना : पटना जंकशन पर मुख्य वाणिज्य यातायात निरीक्षक (सीटीआइजी) पद को लेकर विवाद गहरा गया है. पंद्रह सालों से एक ही अधिकारी इस पद पर काम कर रहे थे. लेकिन, दो अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दिये जाने से विवाद हो गया है. पहले से कार्यरत सीआइटी शैलेंद्र कुमार की छुट्टी पर रहने की स्थिति […]

पटना : पटना जंकशन पर मुख्य वाणिज्य यातायात निरीक्षक (सीटीआइजी) पद को लेकर विवाद गहरा गया है. पंद्रह सालों से एक ही अधिकारी इस पद पर काम कर रहे थे. लेकिन, दो अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दिये जाने से विवाद हो गया है.
पहले से कार्यरत सीआइटी शैलेंद्र कुमार की छुट्टी पर रहने की स्थिति में नव प्रतिनियुक्त सीआइटी केके सिन्हा ने चैंबर का ताला तोड़ कर कुरसी अपने कब्जे में कर ली है. रेलमंडल के सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता की मानें तो पटना जंकशन बड़ा स्टेशन होने की वजह से सीटीआइजी के दो पद स्वीकृत हैं. खाली पद पर केके सिन्हा को प्रतिनियुक्त किया गया है. जंकशन पर प्रतिनियुक्त दोनों सीटीआइजी एक ही दफ्तर में बैठ कर काम करेंगे.
सीटीआइजी के पद पर प्रतिनियुक्त केके सिन्हा जंकशन पर सीआइटी के रूप में कार्यरत थे. दो माह पहले टिकट चेकिंग के दौरान यात्रियों से उन्होंने मारपीट की थी. इसमें एक टीटीइ भी घायल भी हुए थे, जिनका इलाज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कराया गया था.
इस घटना की जांच की गयी थी, जिसमें केके सिन्हा पर यात्री से मारपीट करने का आरोप लगा था. इसके बाद सिन्हा को टिकट चेकिंग कार्य से अलग कर दिया गया था. अब रेलमंडल प्रशासन ने उन्हें नयी जिम्मेवारी दी है. लेकिन, पदभार ग्रहण करते ही विवाद शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें