22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगने की पुष्टि नहीं

एकरामुल हत्याकांड . पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला उलझा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा में एकरामुल की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया. घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मारने की पुष्टि नहीं हुई है. जबकि पुलिस को मौके से गोलियों के कई खोखे मिले थे. ऐसे में यह मामला और उलझ गया […]

एकरामुल हत्याकांड . पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला उलझा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा में एकरामुल की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया. घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मारने की पुष्टि नहीं हुई है. जबकि पुलिस को मौके से गोलियों के कई खोखे मिले थे. ऐसे में यह मामला और उलझ गया है. इकरामुल की हत्या के मामले में पड़ोसी को ही अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि एकरामुल व पड़ोसी हसीब के बीच 13 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
कटिहार : अब सवाल यह उठता है कि जब मृतक के पुत्र ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि आरोपी ने पहले उसके पिता को गोली मारी, उसके बाद उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. हालांकि घटनास्थल से कई खोखे बरामद हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर में इन व एक्जिट प्वांइट में गोली का निशान नहीं मिला. साथ ही पोस्टमार्टम में इस बात की जिक्र तक नहीं आया कि एकरामुल की हत्या गोली मारकर की गयी है. ऐसे में एकरामुल मामला दिनों दिन उलझता ही जा रहा है. हालांकि घटना स्थल से पुलिस ने खाली खोखे बरामद किये गये है.
मृतक की पत्नी ने मुफस्सिल थाना पुलिस को अपने बयान में दर्ज कराया कि मंगलवार की रात छह अज्ञात अपराधियों ने जो मुंह पर पट्टी बांधे हुए थे. घर में घुसकर उसके पति की प्रथम गोली मारी तदोपरांत आंगन में ले जाकर उसकी धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. अब सवाल यह उठता है कि जब प्रत्यक्षदर्शी अपने पति को गोली मारने उपरांत हत्या की बात कह रही है तो फिर शव के पोस्टमार्टम में गोली की पुष्टि नहीं होना पूरे मामला को ही उलझा कर रख दिया है. आखिर हत्या धारदार हथियार से की गयी तो गोली मारने की बात मृतक के परिजनों ने क्यों कही. पुलिस को घटनास्थल से गोलियों का खोखा कैसा मिला. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच का दायरा बढ़ाया जायेगा.
12 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा था विवाद : इकरामुल की हत्या को लेकर उसके पुत्र जमाल व तारिक ने बताया था कि उसके पिता का 12 एकड़ जमीन को लेकर हसीब खां से रंजिश चल रही थी. संभवत: उन्हीं लोगों ने उसके पिता की हत्या करायी हो. तारिक ने बताया कि पूर्व में भी उसके पिता की हत्या का प्रयास हुआ था. जिसे लेकर मुफस्सिल थाना में थाना कांड संख्या 118\\2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें हसीब खां, मुबारक हुसैन, विल्सन, कासिब, अफरोज को नामजद भी किया था.
हसीब की पत्नी ने पुलिस को दिया आवेदन : इधर हसीब खां को एकरामुल की हत्या मामले में नामजद बनाये जाने की आशंका को देखते हुए हसीर्बुर की पत्नी ने दो सौ से भी अधिक लोगों का हस्ताक्षरित आवेदन पुलिस पदाधिकारी को दिया है. हसीर्बुर की पत्नी ने अपने बयान में दर्शाया कि हसीर्बुर बीते कई माह से बीमारग्रस्त है. वह ठीक से चल नहीं पाते हैं तो फिर वह हत्या जैसे घृणित घटना को किस प्रकार अंजाम दे सकते हैं. हसीब खां की पत्नी ने बताया कि निश्चित ही एकरामुल के परिजनों ने किसी साजिश के तहत उन्हें तथा उनके रिश्तेदार को मामले में फंसाना चाह रहे हैं ताकि विवादित जमीन जिसे धोखे से तारिक व उसके पिता ने अपने नाम करवा लिया है उस पर कब्जा जमाना चाहते है.
मंगलवार को हुई थी हत्या
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा निवासी मो इकरामुल की हत्या बीते मंगलवार को तकरीबन 10.30 बजे छह अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर तदोपरांत उसको धारदार हथियार से काटकर कर दी थी. घटना बाबत मृतक की पत्नी के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी जिसमें हसीर्बुर खां सहित अन्य पर हत्या की आशंका जतायी थी.
घटनास्थल से पुलिस को मिला था कई गोलियों का खोखा
पहले गोली और फिर गला रेत कर हत्या की बात कही थी परिजनों ने
12 एकड़ जमीन को चल रहा था पड़ोसियों से विवाद
रिपोर्ट आने से हलचल बढ़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें