9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत

मृतक रानीगंज थाना क्षेत्र के पारिहारी गांव का झब्बर पासवान था वह मधुमेह का रोगी था, इलाज के लिए कराया था भर्ती : जेलर अररिया : मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी. मृतक कैदी झब्बर पासवान (46 वर्ष) पिता भूपेंद्र पासवान गांव […]

मृतक रानीगंज थाना क्षेत्र के पारिहारी गांव का झब्बर पासवान था

वह मधुमेह का रोगी था, इलाज के लिए कराया था भर्ती : जेलर
अररिया : मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी. मृतक कैदी झब्बर पासवान (46 वर्ष) पिता भूपेंद्र पासवान गांव परिहारी थाना रानीगंज का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार जीआर 2271/09 में न्यायालय से निर्गत वारंट के तहत बीते एक जून 2016 को उसे गिरफ्तार किया गया था. उस पर लूट करने का आरोप था. इस बीच हालत बिगड़ते देख कारा चिकित्सक के निर्देश पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसने सोमवार को दम तोड़ दिया. इस बाबत मंडल कारा के जेलर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक कैदी मधुमेह का रोगी था. स्वास्थ्य बिगड़ते देख उसे सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
इधर नगर थाना में पुअनि पारितोष कुमार दास ने बताया कि मृतक कैदी का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इसकी वीडियोग्राफी की जायेगी. इस मौके पर दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इस बाबत यूडी केस दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें