9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों को हथियार देते हैं पंकज व शेखर

खुलासा. खड़गपुर से एसटीएफ की छापेमारी में मिले थे हथियार खड़गपुर के बागेश्वरी गांव निवासी सीआरपीएफ का जवान पंकज मंडल एवं उसके बहनोई का भाई शेखर मंडल नक्सलियों को हथियार व कारतूस की आपूर्ति करता है. पंकज के घर से एसटीएफ व खड़गपुर पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई में बरामद पुलिस राइफल एवं एके […]

खुलासा. खड़गपुर से एसटीएफ की छापेमारी में मिले थे हथियार

खड़गपुर के बागेश्वरी गांव निवासी सीआरपीएफ का जवान पंकज मंडल एवं उसके बहनोई का भाई शेखर मंडल नक्सलियों को हथियार व कारतूस की आपूर्ति करता है. पंकज के घर से एसटीएफ व खड़गपुर पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई में बरामद पुलिस राइफल एवं एके 47 के कारतूस के मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने सोमवार की शाम यह खुलासा किया.
मुंगेर : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसटीएफ व स्थानीय थाना पुलिस की कार्रवाई में पंकज मंडल के घर से जो पुलिस राइफल बरामद किया गया है वह पटना पुलिस का है. जिसे पटना पुलिस में कार्यरत पंकज मंडल के बहनोई बिंदेश्वरी मंडल ने पिछले डेढ़ वर्ष पूर्व लाकर रखा था. उन्होंने बताया कि इस मामले में पटना पुलिस से संपर्क कर जांच की जा रही है. वर्तमान में बिंदेश्वरी मंडल पटना पुलिस में ही दंगा नियंत्रण दस्ता में तैनात है. जिसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह पुलिस राइफल किस परिस्थिति में बिंदेश्वरी मंडल अपने ससुराल में आकर छोड़ दिया था. इस राइफल के संदर्भ में पटना में कोई प्राथमिकी दर्ज है या नहीं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंकज मंडल एवं बिंदेश्वरी मंडल का भाई शेखर मंडल सीआरपीएफ का जवान है और दोनों त्रिपुरा के अगरतल्ला में पदस्थापित हैं. इन दोनों का चरित्र संदिग्ध रहा है और असामाजिक तत्वों के साथ जुड़ाव रहा है.
उन्होंने बताया कि पंकज मंडल के घर से एके 47 का 38 व इंसास राइफल का पांच कारतूस बरामद किया गया है. सामान्य तौर पर इस अत्याधुनिक हथियार के कारतूस का उपयोग नक्सलियों द्वारा ही किया जाता है. पंकज व शेखर की गिरफ्तारी के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है और इस मामले में पुलिस पंकज की मां लीला देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
सीआरपीएफ जवान पंकज व शेखर अगरतला में हैं पदस्थापित
लीला देवी ने कहा, पुत्र व दामाद के नक्सलियों से हैं संबंध
इधर गिरफ्तार लीला देवी के स्वीकारोक्ति बयान में यह बात बतायी गयी कि उसके पुत्र पंकज मंडल एवं दामाद तारापुर थाना क्षेत्र के धौनी निवासी बिन्देश्वरी कुमार व शेखर मंडल नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों को बंदूक, रायफल व गोली की आपूर्ति करता है. शामपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 354/16 दर्ज की गयी है. छापेमारी में खड़गपुर पुलिस अंचल निरीक्षक रिजवान खां, एसएसबी पदाधिकारी प्रवेज, एसटीएफ चीता उ. के पदाधिकारी ऋषि राज, अनि मुकेश कुमार शर्मा, महिला पुलिस पूनम कुमारी सिंह, अनु कुमारी एवं पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें