17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि यांत्रिकीकरण मेला के पहले दिन कम पहुंचे किसान

इंिदरा गांधी स्टेडियम में लगा है मेला पूर्णिया : रबी फसल को लेकर कृषि विभाग की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला में सोमवार को पहले दिन किसानों की संख्या थोड़ी कम नजर आयी. हालांकि बीते कृषि यांत्रिकी मेला की तुलना में इस बार मेले में कृषि यंत्रों की दुकान […]

इंिदरा गांधी स्टेडियम में लगा है मेला

पूर्णिया : रबी फसल को लेकर कृषि विभाग की ओर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला में सोमवार को पहले दिन किसानों की संख्या थोड़ी कम नजर आयी. हालांकि बीते कृषि यांत्रिकी मेला की तुलना में इस बार मेले में कृषि यंत्रों की दुकान ज्यादा सजी थी. रविवार के मध्य रात्रि हुई हल्की बरिश के कारण मेले का उद्घाटन थोड़ा विलंब से हुआ. उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने किया. इस दौरान कृषि पदाधिकारी ने मेले में उपस्थित किसानों को कृषि यांत्रिकी मेले के आयोजन और यंत्रों पर खरीदारी एवं सब्सिडी की जानकारी दी. किसानों को मेले में उपलब्ध नहीं होने वाले यंत्रों के लिए पंजीकृत दुकानों से उठाव करने का सलाह दिया गया.
कैशलेस खरीदारी की नहीं थी व्यवस्था : कृषि यांत्रिकी मेला में किसानों को नकदी को लेकर थोड़ी परेशानी हुई. नोटबंदी के बाद कैशलेस खरीदारी को लेकर कोई व्यवस्था यहां नजर नहीं आयी. किसी भी स्टॉल पर न तो पेटीएम था, न ही स्वायप मशीन ही लगायी गयी थी. ऐसे में थ्रेसर इत्यादि महंगी सामानों की खरीदारी में नकदी का पेच किसानों को थोड़ा परेशान करता दिखा. हालांकि चेक लिए जा रहे थे, लेकिन बचत खाता का चेक एक सीमा तक काटना थोड़ा मुश्किल हो रहा था.
स्प्रे मशीन की रही डिमांड : सोमवार को मेला में सजी दुकानों में थ्रेसर, स्प्रे मशीन, पंपसेट, ट्रेक्टर से लेकर कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले लगभग सभी यंत्रों की दुकानें सजी थी. इसमें स्प्रे मशीन की सबसे अधिक डिमांड दिखी. कृषि मेले का रौनक कुछ बदला-बदला नजर आया. एक तरफ जहां दुकानदार मौजूद थे, वही विभाग से संबंधित कर्मचारी आवेदन और रजिस्ट्रेशन में व्यस्त थे. जबकि जिला कृषि पदाधिकारी भी खुद मेले की मॉनिटिरंग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें