छात्र की मौत के बाद उग्र छात्रों ने टायर जला कर किया प्रदर्शन, रोड जाम.
Advertisement
सहरसा : कोचिंग जा रहे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत
छात्र की मौत के बाद उग्र छात्रों ने टायर जला कर किया प्रदर्शन, रोड जाम. सिमरी बख्तियारपुर : सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग पर रायपुरा के पास सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक छात्र की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य छात्र घायल हो गये. दुर्घटना के […]
सिमरी बख्तियारपुर : सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग पर रायपुरा के पास सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक छात्र की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य छात्र घायल हो गये. दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और ट्रक की खोज शुरू कर दी है.
दूसरी ओर मामले काे ले उग्र हुए छात्रों ने सड़क जाम कर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने पांच घंटे तक स्टेशन चौक को जाम कर दिया. वहीं स्टेशन पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस को रोक कर हंगामा किया. उग्र छात्र सैकड़ों की संख्या में थाने
में जबरन घुस गये और नारेबाजी करने लगे.
स्थिति तनावपूर्ण, लगते रहे प्रशासन विरोधी नारे : सोमवार सुबह सवा छह बजे के करीब राजेश कुमार, सुमन कुमार, मो आमिर, दिवाकर कुमार, अमन यादव, रविन्द्र कुमार अन्य दिनों की तरह कोचिंग करने ऑटो से सहरसा जा रहे थे. इसी दौरान रायपुरा चौक के पास सहरसा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को धक्का मार दिया. इससे टेंपो पर बैठे सभी छात्र सड़क पर गिर गये. ट्रक की चपेट में आने से राजेश कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अन्य पांच छात्र सुमन कुमार, मो आमिर, दिवाकर कुमार, अमन यादव, रविन्द्र कुमार घायल हो गये. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस वहां पहुची. छात्र के शव को अपने कब्जे में ले लिया व सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. इधर, घटना के बाद सिमरी बख्तियारपुर पुलिस प्रशासन के खिलाफ स्कूली छात्र आक्रोशित हो गये और उन्होंने मुआवजे आदि की मांग को लगभग पांच घंटे तक स्टेशन चौक को जाम कर दिया. जाम के दौरान स्टेशन चौक के आसपास स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए बख्तियारपुर सहित सलखुआ थाना, बनमा और बलवा हाट ओपी की पुलिस को
उग्र हुए छात्र…
बुला लिया गया. एसडीओ सुमन प्रसाद साह व डीएसपी अजय नारायण यादव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के बीच दोपहर ग्यारह बजे के करीब जाम समाप्त हुआ. घटना के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि ट्रक की खोज जारी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
टायर जला कर किया विरोध प्रदर्शन
पांच घंटे तक स्टेशन चौक को किया जाम
स्टेशन पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस को रोका, थाने में जबरन घुस गये सैकड़ों छात्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement