पीपराकोठी (मोतिहारी) : पंजाब से मुजफ्फरपुर लायी जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी है. शराब एक डीसीएम ट्रक पर लोड थी. गुप्त सूचना के आधार पर पीपराकोठी पुलिस ने रविवार की रात एनएच-28 पर कोटवा की तरफ जानेवाले फ्लाइओवर के पास ट्रक को पकड़ा. ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस उसपर लोड शराब की सैकड़ों कार्टन देख हैरान रह गयी.
Advertisement
64 िकमी पीछा कर एक ट्रक शराब पकड़ी
पीपराकोठी (मोतिहारी) : पंजाब से मुजफ्फरपुर लायी जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी है. शराब एक डीसीएम ट्रक पर लोड थी. गुप्त सूचना के आधार पर पीपराकोठी पुलिस ने रविवार की रात एनएच-28 पर कोटवा की तरफ जानेवाले फ्लाइओवर के पास ट्रक को पकड़ा. ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस उसपर […]
ट्रक पर करीब छह सौ कार्टन शराब थी, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के सात थानों की पुलिस ने 64 किलोमीटर तक पीछा करने के शराब लदे ट्रक को पकड़ा. इसमें छह सौ कार्टन विदेशी शराब लदी थी. सूचना मिलने के बाद गोपालगंज पुलिस ने रविवार की रात 11:30 बजे मांझा थाने के कोइनी हाइवे पर जाल बिछाया, लेकिन ट्रक वहां से निकल गया. उसके बाद एसडीपीओ ने बरौली के थानेदार चंद्रिका प्रसाद, सिधवलिया के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, महम्मदपुर के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार को ट्रक का पीछा करने में लगाया. उधर, पूर्वी चंपारण के एसपी, चकिया के डीएसपी,
खजूरिया व पीपराकोठी थाने को सूचना देकर अलर्ट कर दिया गया. पुलिस ने 64 किलोमीटर पीछा करने के बाद पीपरा थाना क्षेत्र में ट्रक को पकड़ कर पीपराकोठी थाने को सौंप दिया. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि चालक के बताये अनुसार कारोबारी को पकड़ने के लिए मुजफ्फरपुर में उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि जब्त शराब पंजाब निर्मित है. इसमें रॉयल स्टैग व इम्पीरियल ब्लू की बोतलें हैं. 150 कार्टन बड़ी बोतल, 225 कार्टन हाफ व 225 कार्टन नीप की बोतलें हैं. सभी कार्टन में 18 हजार पीस शराब की बोतलें हैं.
एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि डीसीएम ट्रक नंबर एचआर 47बी/6661 से शराब की बड़ी खेप पीपराकोठी से होकर गुजरने वाली है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने सादे लिबास में एनएच पर पुलिसकर्मियों को निगरानी के लिए लगा दिया. इस दौरान शराब लदी ट्रक पकड़ी गयी. एसपी ने कहा कि छापेमारी में शामिल थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
ट्रक चालक गोविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह अमृतसर का रहनेवाला है. उसकी निशानदेही पर मुजफ्फरपुर में छापेमारी की जा रही है. शराब की खेप मंगानेवाले मुजफ्फरपुर के कारोबारी की पहचान हो चुकी है.
जितेंद्र राणा, एसपी
रविवार की रात पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी में पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी. पुलिस ने एनएच 28 पर कोटवा की तरफ जानेवाले फ्लाइओवर के पास शराब लदे ट्रक को पकड़ा, िजसमें 600 कार्टन शराब थी. इसकी कीमत करीब 40 लाख है. ट्रक का पीछा गोपालगंज पुिलस भी कर रही थी. गोपालगंज से 64 किमी दूर पीपराकोठी में पुलिस को सफलता मिली. वहीं समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हरपुर भिंडी चौर व वारिसनगर के मन्नीपुर गांव से भी 9569 बोतल शराब बरामद की गयी. इधर,सीतामढ़ी जिले के बेला में शराब पीकर हंगामा करनेवाले पति पर गुस्सा फूट पड़ा. पत्नी ने पति को पुलिस के हवाले करवा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement