11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश: मुख्य सचिव ने की बैठक, कहा अवैध बैंकिंग संस्थाओं पर करायें एफआइआर

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अवैध रूप से राशि डिपोजिट लेनेवाली संस्थाअों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए संबंधित थाना के प्रभारियों को दायित्व सौंपने को कहा है. मुख्य सचिव ने कहा है कि थाना प्रभारियों को यह देखना होगा कि लाइसेंसधारी वित्तीय संस्थानों के अलावा कोई और […]

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अवैध रूप से राशि डिपोजिट लेनेवाली संस्थाअों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए संबंधित थाना के प्रभारियों को दायित्व सौंपने को कहा है. मुख्य सचिव ने कहा है कि थाना प्रभारियों को यह देखना होगा कि लाइसेंसधारी वित्तीय संस्थानों के अलावा कोई और तो डिपोजिट नहीं ले रहे.

सभी थाना प्रभारी को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके थाना क्षेत्र में कोई भी चिटफंड कंपनी अवैध रूप से पैसों का संग्रहण नहीं कर रही है. यह भी तय किया गया है कि सभी अंचल पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अंचल क्षेत्र में किसी भी चिटफंड कंपनी द्वारा अवैध धन का संग्रहण नहीं किया जा रहा है. मुख्य सचिव सोमवार को गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के संबंध में राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कर रहीं थी.

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि सभी नियामक संस्थान आरबीआइ, सेबी, एनएचएम आदि ऐसे संस्थानों की सूची राज्य सरकार को उपलब्ध करायें. साथ ही ये सूची जिलों में भी भेजी जाये. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि थाना में होनेवाले चौकीदार परेड में अवैध चिटफंड कंपनियों के क्रियाकलापों के बारे में सूचना एकत्र किया जायेगा. उस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई की जायेगी. बैठक में आरबीआइ महाप्रबंधक मनोज वर्मा, पुलिस मुख्यालय से आरके मल्लिक, सीआइडी एडीजी अजय कुमार, नियामक संस्थान सेबी, एनएचबी आदि के पदाधिकारी उपस्थित भी उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें