पटना : गंगा नदी को अविरल और निर्मल बनाने को लेकर सोमवार को जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. जलपुरुष की अगुआई में गंगा की निर्मलता को कायम रखने के लिए आगामी 25-26 फरवरी को पटना में एक कॉनक्लेव का आयोजन किया जायेगा. हालांकि, इस मसले पर मंत्री ललन सिंह के साथ हुई बैठक में ही सहमति बन गयी थी. इस कार्यक्रम पर सहमति बन जाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 25-26 फरवरी को गंगा को अविरल और निर्मल बनाये जाने पर आयोजित कॉनक्लेव में जलपुरुष राजेंद्र सिंह नदियों के संरक्षण, उनकी सफाई और निर्मलता पर प्रकाश डालेंगे. कार्यक्रम गंगा की निर्मलता के साथ अविरलता कैसे बनी रहे इस पर केंद्रित है. दसमें जल विशेषज्ञ जुटेंगे. केंद्र की ओर से यदि गंगा में कोई बांध बनाया जाता है, तो बिहार सरकार विरोध करेगी इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी संदेश दिया जायेगा. मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान विधान पार्षद केदार पांडेय भी मौजूद थे.