बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले में निगरानी विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरी के आरोप में दो अफसरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इनमें से एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हैं, तो दूसरे अधिकारी पुलिस के भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर के पद कार्यरत हैं. निगरानी विभाग के अधिकारियों ने इन दोनों अफसरों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निगरानी विभाग ने नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) मकेश्वर शर्मा को काम के बदले पैसे लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. बीईओ मकेश्वर शर्मा किसी काम के बदले शिकायतकर्ता से चार हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी. वहीं, दूसरे मामले में राजगीर में निगरानी विभाग की टीम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को घूस लेते गिरफ्तार किया. आरोपी अवधेश रस्तोगी पुलिस के भवन निर्माण विभाग में कार्यरत हैं. रस्तोगी को 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी विभाग की टीम अपने साथ ले गयी है.