पटना : बेगूसराय में विदेशी महिला के शव के साथ दुर्गति के मामले में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सिविल सर्जन को 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश की जानकारी दी. सोमवार की अहले सुबह बेगूसराय में हुए एक सड़क हादसे में एक विदेशी महिला की घटनास्थल पर मौत हो थी. इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था, मगर अस्पताल में महिला के शव को वहां के आवारा कुत्ते नोचकर खा रहे थे. विदेशी महिला के इस शव को पोस्टमार्टम हाउस के सामने बिना ढंके ही खुले आसमान के नीचे रख दिया गया था.
मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, अस्पताल की सुरक्षा में लगे जवानों ने काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को भगाने का प्रयास तो किया, मगर ये कुत्ते शव का टुकड़ा लेकर भागते दिखे. यह जानकारी के मुताबिक बेगूसराय बस स्टैण्ड के समीप भुटान के पुनाखा जिले के खुतंग की रहने वाली पेमा चोड़ेन नामक महिला जब बस से उतर कर सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद डाला. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. वे बिहार के बोधगया में कालचक्र पूजा में शामिल होने भारत पहुंची थीं. इस घटना के आने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस मामले में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से रिपोर्ट तलब की है.