कोलकाता: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को इस्तीफे का वजह बताया है. ज्ञात हो कि मिथुन चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा के सांसद हैं. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने बयान जारी कर कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने खराब स्वास्थ्य की वजह से राज्यसभा से इस्तीफा दिया है. तृणमूल कांग्रेस का संबंध मिथुन और उनके परिवार से हमेशा सहज रहेगा. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
#FLASH Mithun Chakraborty resigns from the Rajya Sabha citing health issues
#FLASH Mithun Chakraborty resigns from the Rajya Sabha citing health issues
— ANI (@ANI) December 26, 2016
गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती पिछले दो साल से राज्यसभा सांसद हैं लेकिन उनकी उपस्थितिसंसद मेंबेहद कम पायी गयी है. पिछले कुछ दिनों से मिथुन चक्रवर्ती बीमार चल रहे हैं. एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती पीठ दर्द की बीमारी से जूझ रहे हैं. पिछले दिनों वे अपना इलाज कराने अमेरिका गये थे.