7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कार महोत्सव का प्रभाव दूर तक जायेगा

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में संस्कार महोत्सव का आयोजन बच्चे, शिक्षकों व अभिभावकों ने सामूहिक रूप से यज्ञ किया कार्यक्रम में दीक्षा व नामकरण संस्कार भी कराया गया गढ़वा : स्थानीय बीएसकेडी पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के बैनर तले संस्कार […]

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में संस्कार महोत्सव का आयोजन
बच्चे, शिक्षकों व अभिभावकों ने सामूहिक रूप से यज्ञ किया
कार्यक्रम में दीक्षा व नामकरण संस्कार भी कराया गया
गढ़वा : स्थानीय बीएसकेडी पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के बैनर तले संस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया़ आयोजित इस कार्यक्रम में एक साथ विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने सामूहिक रूप से यज्ञ किया़
इस दौरान दीक्षा और नामकरण संस्कार भी ग्रहण किया़ कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने संयुक्त रूप से अखंड दीप जलाकर एवं पूजन कर किया़ इस अवसर पर अपने संबोधन में गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार ने संस्कार महोत्सव कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका प्रभाव दूर तक जायेगा़ इस कार्यक्रम में नये पल्लवों के बीच जो बीज बोने का काम किया गया है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाये, कम होगी़ उन्होंने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब तक भारतीय संस्कृति का ज्ञान रहेगा, तब तक इसका कोई भी नुकसान नहीं कर सकता़ चाहे कितनी भी विरोधी शक्तियां लग जायें, भारतीय संस्कृति के प्रभाव को कम नहीं किया जा सकता़ उन्होंने कहा कि आज के दिन में पश्चिमी देशों में भी भारतीय संस्कृति का लोग तेजी से अनुकरण कर रहे हैं. जिस प्रकार से भारतीय संस्कृति पर कार्य हो रहा है, अगले 2020 तक भारत विश्व गुरू बन जायेगा़
उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य चलता रहे तो कानून व्यवस्था की रक्षा के लिये अधिकारियों को सड़क पर उतरने की नौबत नहीं आयेगी़ जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने कहा कि गायत्री परिवार का कार्यक्रम काफी सराहनीय है़
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से संबंधित पुस्तकों को पढ़ कर वे काफी प्रभावित हुए. ऐसी पुस्तकों की सभी विद्यालयों में जरूरत है़ वे इस तरह के अभियान में सभी तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है़ इसके पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम की रूपरेखा पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संयोजक संजय सोनी ने प्रकाश डाला़ संतन मिश्रा के निर्देशन में शोभा पाठक, ममता तिवारी, अनिता देवी, पूनम चौबे व सुनंदा दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कर्मकांड कराया़ मौके पर संजय चौबे ने भजन प्रस्तुत किया़, जबकि मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनारसी पांडेय एवं ट्रस्टी दिलीप तिवारी ने अतिथियों को युग साहित्य भेंट की़ कार्यक्रम में अनिरूद्ध सोनी, शारदा देवी, अनिल सोनी, श्वेता सोनी, विजय सोनी, गायत्री सोनी, राजू रंजन चौधरी, पूजा सिंह आदि ने दीक्षा ग्रहण किया़ मौके पर संजय सोनी व अनिल सोनी के बच्चों का नामकरण संस्कार कराया.
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक विनोद कुमार पाठक ने किया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश कुशवाहा, प्रभु दयाल प्रजापति, रंजीत केसरी, अंजना तिवारी, भारती देवी, गीता गुप्ता, अजीत चौबे, पार्वती सिंह, नागेंद्र सिंह, विभा मिश्रा, ब्रजेश कुमार, रामरेखा प्रजापति आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें