7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक तृणमूल कमेटी का पुनर्गठन

पार्टी को मजबूत करने के लिए उपाध्यक्ष, महासचिवों का चुनाव आम जनता से जुड़ने तथा पार्टी को मजबूत करने की बनी रणनीति आसनसोल : कल्याणपुर हाउसिंग स्थित कम्यूनिटी हॉल में राज्य के श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में रविवार को सांगठनिक नेतृत्व, संगठन के विस्तार एवं आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक दो […]

पार्टी को मजबूत करने के लिए उपाध्यक्ष, महासचिवों का चुनाव
आम जनता से जुड़ने तथा पार्टी को मजबूत करने की बनी रणनीति
आसनसोल : कल्याणपुर हाउसिंग स्थित कम्यूनिटी हॉल में राज्य के श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में रविवार को सांगठनिक नेतृत्व, संगठन के विस्तार एवं आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के दायित्व विभाजन को लेकर बैठक की गयी.
कमेटी के अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि कमेटी में आसनसोल नॉर्थ के विधायक सह मंत्री मलय घटक को चेयरमैन, नसीम अंसारी, अरूप मंडल, मोहम्मद जलालूदिदन, कुर्बान अली, आलोक मुखर्जी को उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार सिन्हा, उत्तम खां, संदीप बनर्जी, मोहम्मद सैयद आलम कादरी, गनेश रूइदास- महासचिव चुने गये.
उन्होंने कहा कि बैठक में संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को जनसाधरण से जमीनी स्तर से जोड़ने, जनता के दुख दर्द में उनके साथ रहने को कहा गया. जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए परिसेवा देना, आसनसोल में भाइचारा को बनाये रखने के लिए प्रयास करना, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक में कार्यालय खोले जाने के मुददे पर चर्चा की गयी. अवसर पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, उत्पल सिन्हा, पार्षद दीपक साव, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद श्रवणी मंडल, पार्षद नूर रफत परवीन, पार्षद नरेंद्र मुमरू, पार्षद विवेक बनर्जी, अधिवक्ता श्रीकृष्ण मिश्र, रेखा सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें