19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पादरी की हवेली चर्च में सुबह हुई मिस्सा पूजा

पटना सिटी : ऐतिहासिक पादरी की हवेली चर्च में रविवार को क्रिसमस की धूम रही.सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चर्च में उपस्थित होकर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव में भाग लिया. सुबह में चर्च के पल्ली पुरोहित फादर संतोष डिसुजा ने शांति, भाईचारे व प्रेम का संदेश फैलानेवाले प्रभु यीशु के संदेश के लोगों को […]

पटना सिटी : ऐतिहासिक पादरी की हवेली चर्च में रविवार को क्रिसमस की धूम रही.सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चर्च में उपस्थित होकर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव में भाग लिया. सुबह में चर्च के पल्ली पुरोहित फादर संतोष डिसुजा ने शांति, भाईचारे व प्रेम का संदेश फैलानेवाले प्रभु यीशु के संदेश के लोगों को बताया. इससे पूर्व क्रिसमस कैरोल की धुन के बीच रविवार की सुबह मीसा बलिदान पूजा हुुई . इसके बाद विशेष प्रार्थना हुई.मनेर.
नगर पंचायत स्थित कैलोथिक चर्च में रविवार को ईसाई धर्म के लोगों ने प्रभु यीशु जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर चर्च के प्रागंण में प्रभु यीशु व मां मरियम की प्रतिमा के सामने लोगों ने कैंडल जला कर प्रार्थना की.
दानापुर. क्रिसमस पर बिहार रेजिमेंट सेंटर के ऐतिहासिक संत लुकस गिरजाघर में भारी सुरक्षा के बीच विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर एन राजकुमार व वीणा राज कुमार समेत सैन्य अधिकारी, जेसीओ व जवान प्रार्थना सभा में शामिल हुए. ब्रिगेडियर एन राजकुमार ने कहा कि प्रभु यीशु ने पूरे देश- दुनिया को एक नयी रोशन दी थी. साथ ही पापों काे दूर कर सही रास्ता दिखाया था.उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु शांति व भाईचारे का संदेश देते हैं.
उन्होंने केक काट कर मिठाइयां बांटीं. संगीत की धुन पर जवानों ने नृत्य प्रस्तुत किया.फुलवारीशरीफ. प्रभु यीशु के जन्म दिन पर चर्च में जाकर ईसाई समुदाय के साथ ही सभी धर्मों के लोगों ने कैंडल जलाया. श्रद्धालुओं ने टमटम पड़ाव, मिशनरीज ऑफ चैरिटी ब्रदर्स व हिंदुनी में जाकर प्रार्थना की. वहीं, क्रिसमस के मौके पर आधी रात से ही लोगों व बच्चों की भीड़ चर्च में कैंडल जलाने पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें