11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंथ ने बेची मठ की जमीन ग्रामीण हो रहे गोलबंद

पुलिस ने संभाला मामला उचित कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे धरना-प्रदर्शन व अनशन पीपराकोठी : झखरा मठ की भूमि को महंथ के द्वारा अवैध बिक्री के खिलाफ ग्रामीण रविवार को सामुदायिक भवन पर गोलबंद हुए. ग्रामीणों ने मठ में महंथ बिगू दास का अनैतिक कार्य में संलिप्तता व अवैध रूप से भूमि बेचने को लेकर […]

पुलिस ने संभाला मामला

उचित कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे धरना-प्रदर्शन व अनशन
पीपराकोठी : झखरा मठ की भूमि को महंथ के द्वारा अवैध बिक्री के खिलाफ ग्रामीण रविवार को सामुदायिक भवन पर गोलबंद हुए. ग्रामीणों ने मठ में महंथ बिगू दास का अनैतिक कार्य में संलिप्तता व अवैध रूप से भूमि बेचने को लेकर नारेबाजी की. मुखिया संतोष शर्मा के नेतृत्व में गोलबंद हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम व मुख्यमंत्री को भेजे जाने वाले आवेदन पर हस्ताक्षर किये. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मठ का वास्तविक उत्तराधिकारी नहीं होने के बावजूद महंथ के अनैतिक कार्यों से समाज के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. मठ जैसे धार्मिक स्थल के आड़ में शराब, जुआ सहित कई गैर कानूनी कार्यों को अंजाम देते हैं. विरोध करने पर लोगों पर झूठा केस कर देते हैं. मुखिया श्री शर्मा ने बताया कि मना करने पर उनके सहित विकास मित्र पर झूठा एफआईआर कर दिए.
ग्रामीणों ने कहा कि यदि मठ को बचाने को लेकर प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन व अनशन करेंगे. ज्ञात हो कि महंथ के द्वारा उक्त आश्रम के भूमि में से ढेरों सारे जमीन को बेच दिया गया है. जिसमें जमीन लिखाने वालों में समाहरणालय में पदस्थापित एक बड़े अधिकारी के सहायक भी शामिल है. जो महंथ का अधिकारिक स्तर पर मदद कर रहे हैं. हालांकि इनके अलावा कई नामी गिरामी लोगों ने भी मठ की जमीन खरीदी है. मौके पर मुखिया संतोष शर्मा, पंसस योगी मांझी व माया देवी, जिला पार्षद आशा देवी, उपसरपंच निर्मला देवी, विकास मित्र रामजन्म माझी, लखिचन महतो, राजू राजधानी, वार्ड सदस्य जयमाला व्यापारी, शोभा देवी, प्रभावती देवी, जिंदल पासवान, लालबाबू माझी, शम्भू मांझी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें