मुजफ्फरपुर : सर्राफा व्यवसायी राजकुमार गोयनका के यहां इनकम टैैक्स की छापेमारी के बाद सर्राफा कारोबारियों में दहशत समाया हुआ है. ऐसे कारोबारी जिन्होंने नोटबंदी के बाद साेने सहित अन्य तरह के ज्वेलर्स की बिक्री की है या पुराने नोटों को कहीं दूसरी जगह लगाया है, वे परेशानी में हैं. बैंक रजिस्ट्री व शेयर मार्केट में रुपया लगाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. कम रिटर्न दिखाने वाले व्यवसायियों की अब परेशानी बढ़ गयी है. आलम यह है कि सर्राफा बाजार की कई दुकानें नहीं खुल रही हैं.
यहां के कई कारोबारी अपना रुपया मॉल में लगा रहे हैं, उनकी मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं. इनकम टैक्स ऐसे कारोबारियों पर भी नजर रख रहे हैं, जिन्होंने नोटबंदी के बाद बैंकों में रुपये जमा कराये व अब उन रुपयों को कहीं दूसरी जगह ट्रांजेक्क्शन कर रहे हैं. जिन लाेगों के अकाउंट में बाहर से कहीं रकम का ट्रांसफर किया जा रहा है, वे भी विभाग की नजर में हैं. विभाग ने ज्वेलर्स से सोने की खरीद बिक्री का भी पूरा ब्योरा मांगा गया है. सूत्रों की माने तो विभाग की संयुक्त टीम अभी कई महीनों तक लगातार छापेमारी करेगी.