नगर के गांधी चौक स्थित फुलवारी द किड्स होम की झांकी में शामिल बच्चे व अन्य.
Advertisement
फुलवारी किड्स के बच्चों ने निकाली झांकी
नगर के गांधी चौक स्थित फुलवारी द किड्स होम की झांकी में शामिल बच्चे व अन्य. सीतामढ़ी : क्रिसमस के अवसर पर आवासीय फुलवारी दि किड्स होम के बच्चों ने रविवार को नगर में आकर्षक झांकी निकाली. सांता क्लॉज का भेष-भूषा धारण किये स्कूली बच्चे आकर्षण का केंद्र बने थे. उक्त झांकी नगर के गांधी […]
सीतामढ़ी : क्रिसमस के अवसर पर आवासीय फुलवारी दि किड्स होम के बच्चों ने रविवार को नगर में आकर्षक झांकी निकाली. सांता क्लॉज का भेष-भूषा धारण किये स्कूली बच्चे आकर्षण का केंद्र बने थे. उक्त झांकी नगर के गांधी चौक, मेन रोड, किरण चौक, महंत साह चौक, थाना रोड, अस्पताल रोड होकर गुजरा. झांकी को खास तौर पर क्रिसमस ट्री से सजाया गया था, जिसमें माता मैरी के साथ प्रभु ईसा मसीह विराजमान थे. इसके बाद स्कूल परिसर में केक काट कर प्रभु ईसा का जन्मदिन मनाया. प्राचार्या जूनियर रेखा शर्मा के सानिध्य में बच्चों ने क्रिसमस ट्री व खास रंग-बिरंगे पत्थरों से सजाया गया था.
कूल एंड कैफे के आशुतोष कुमार ने बच्चों के बीच टॉफियां बांटीं. स्कूल के निदेशक संजय कुमार शर्मा ने बच्चों को क्रिसमस डे के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर प्राचार्य सीनियर शंभु प्रसाद यादव, संजय, फिरोज, किशन, धर्मेंद्र, शाहिद, सत्यम, सागर, लवली, नीतू, रौशनी, माही, सविता, राधा, पूजा, ज्योति समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement