10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के साथ सांता क्लॉज ने मरीजों में बांटे फल

चाईबासा : हर साल की तरह इस साल भी गुटूसाईं, कल्याणपुर, तुरीटोला प्रभुवार पाठशाला द्वारा क्रिसमस के अवसर पर सांता क्लॉज एवं बच्चों द्वारा सदर अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण किया गया. इसके बाद सांता क्लॉज एवं बच्चों द्वारा नगर भ्रमण कर नगरवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर संडे स्कूल […]

चाईबासा : हर साल की तरह इस साल भी गुटूसाईं, कल्याणपुर, तुरीटोला प्रभुवार पाठशाला द्वारा क्रिसमस के अवसर पर सांता क्लॉज एवं बच्चों द्वारा सदर अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण किया गया. इसके बाद सांता क्लॉज एवं बच्चों द्वारा नगर भ्रमण कर नगरवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर संडे स्कूल के शिक्षक डी संगा,

एम संगा, सुमन बरजो, एमलेन लोंगा, आशीषन कुंटिया, विकास पुरती, ज्योतिष लकड़ा, सबीना समद, अरिया बरजो, नीलू कुंकल, एग्नेस लकड़ा, आलोक संगा, शिमोन गुड़िया तथा बच्चे अगस्तीन, समीर, निखिल, सुमित, निम्मी, बेरपा, सुषमा, एरियल, नालिनी, अदिति, श्रुति, सुष्मिता, साध्या, शिशिर, प्रीति, आशा, सुभ्रदा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें