हाल में फोन पर ठगी के मामले बढ़ने के कारण बैंक खाता व आधार की बात नहीं करना चाहते ग्रामीण
Advertisement
ग्रामीणों के व्यवहार से कैशलेस अभियान में जुटे शिक्षक परेशान
हाल में फोन पर ठगी के मामले बढ़ने के कारण बैंक खाता व आधार की बात नहीं करना चाहते ग्रामीण चाईबासा : सदर चाईबासा को 28 दिसंबर तक कैशलेस प्रखंड घोषित करने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है. अभियान में जुटे शिक्षकों को ग्रामीणों के आक्रोश को झेलना पड़ रहा है. ग्रामीणों से बैंक […]
चाईबासा : सदर चाईबासा को 28 दिसंबर तक कैशलेस प्रखंड घोषित करने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है. अभियान में जुटे शिक्षकों को ग्रामीणों के आक्रोश को झेलना पड़ रहा है.
ग्रामीणों से बैंक खाता संख्या व आधार नंबर की जानकारी मांगने पहुंचे शिक्षकों को खट्टे-मीठे अनुभवों से दो चार होना पड़ रहा है. शिक्षकों ने बताया कि लोगों को एटीएम के लिए आवेदन करने को कहने पर कई बार ग्रामीण आक्रोशित हो जाते हैं.
हाल में फोन पर ठगी के मामले को लेकर लोग बैंक खाते व आधार के बारे में बात तक करने को तैयार नहीं हैं. कैशलेस अभियान में सरकारी कर्मचारियों को लगाने से पहले प्रशासन को पर्याप्त प्रचार- प्रसार करना चाहिये था.
अंगूठे वाले आवेदन पर एटीएम व चेकबुक आवंटित नहीं कर रहे बैंक
कैशलेस अभियान के लिए उपभोक्ताओं को एटीएम व चेकबुक आवंटन जरूरी है, लेकिन अपनी पॉलिसी के कारण बैंक अंगूठा लगे आवेदन पर एटीएम आवंटन नहीं कर रहे हैं. हाल में खोले गये ऐसे करीब 200 नये खाते हैं. एलडीएम फूदन मुर्मू ने माना कि बैंक प्रावधान के अनुसार ऐसे उपभोक्ताओं को एटीएम कार्ड आवंटित नहीं किया जा सकता है. हालांकि आधार नंबर के जरिए कैशलेस लेनदेन की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement