13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

हाइकोर्ट के अधिवक्ता की बहन की रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में हो गयी थी मौत रांची : बूटी रोड के जयप्रकाश नगर निवासी हाइकोर्ट के अधिवक्ता अजय कुमार ने रिम्स के न्यूरो सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है़ उनकी बहन की मौत रिम्स के न्यूरो सर्जरी […]

हाइकोर्ट के अधिवक्ता की बहन की रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में हो गयी थी मौत
रांची : बूटी रोड के जयप्रकाश नगर निवासी हाइकोर्ट के अधिवक्ता अजय कुमार ने रिम्स के न्यूरो सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है़ उनकी बहन की मौत रिम्स के न्यूरो सर्जरी में इलाज के क्रम में हो गयी थी़ उन्होंने बरियातू थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बरियातू थाना में डॉ पर गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़
क्या है मामला : प्राथमिकी में अजय कुमार ने लिखा है कि एक मई 2016 को उनकी बहन बिंदु कुमारी के सिर मेें तेज दर्द हुआ था, जिस कारण वह गिर गयी थी़ वह रांची विवि के वनस्पति शास्त्र विभाग की छात्रा थी और क्लास के दौरान गिरी थी़ उसे मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया था़ उसके बाद डॉ के के सिन्हा से दिखाया गया था़
डॉ केके सिन्हा ने रिम्स में भरती कराने की सलाह दी थी़ चार मई को बिंदु कुमारी को रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ अनिल कुमार की यूनिट में भरती कराया गया था़ 12 मई 2016 को उसकी मौत हो गयी थी़ इस दौरान डॉ अनिल कुमार मरीज को देखने एक बार भी नहीं आये़
वह अपने जूनियर को ही भेजते रहे़ ऑपरेशन के अभाव में बिंदु कुमारी की मौत हो गयी़ आरोप है कि उनके चेंबर में जाकर मरीज को देखने की गुहार लगाने पर उन्होंने अपशब्द का भी प्रयोग किया़ इधर, इस आरोप के संबंध में डॉ अनिल कुमार से उनके मोबाइल नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें