13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई : खाता खुलवाया नहीं घर तक पहुंच रहे एटीएम कार्ड

अचानक एटीएम कार्ड पहुंचने से ग्रामीण भयभीत सिकंदरा : बैंक में खाता खुलवाया ही नहीं और घर पर डाक के माध्यम से एटीएम कार्ड पहुंच गया. मामला सिकंदरा प्रखंड के अचंभो गांव का है. इस गांव के अब तक लगभग सौ लोगों को एटीएम कार्ड डाक के माध्यम से पहुंच गया है. सभी एटीएम सिझौड़ी […]

अचानक एटीएम कार्ड पहुंचने से ग्रामीण भयभीत

सिकंदरा : बैंक में खाता खुलवाया ही नहीं और घर पर डाक के माध्यम से एटीएम कार्ड पहुंच गया. मामला सिकंदरा प्रखंड के अचंभो गांव का है. इस गांव के अब तक लगभग सौ लोगों को एटीएम कार्ड डाक के माध्यम से पहुंच गया है. सभी एटीएम सिझौड़ी गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के हैं. इनलोगों का कहना है कि उन्होंने बैंक में जब खाता खुलवाया ही नहीं, तो एटीएम कार्ड कैसे पहुंच गया. ऐसे में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को खपाने के लिए तो ऐसा नहीं किया गया. हालांकि पीएनबी सिंझौड़ी के शाखा प्रबंधक ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है. प्रखंड क्षेत्र के सिझौड़ी गांव स्थित पंजाब नेशनल
जमुई : खाता खुलवाया…
बैंक का है. बगैर खाता खुलवाये ही एटीएम कार्ड मिलने से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीण बताते हैं कि इसमें से कुछ ऐसे लोगों के नाम से भी एटीएम आये, जो कई वर्ष से गांव से बाहर दूसरे राज्यों में रह रहे हैं.
क्या कहते हैं ग्रामीण
अचंभो गांव निवासी राजेेंद्र साव, प्रवीण साव, गौतम कुमार, कंचन यादव, संजय यादव, पंकज कुमार, विजय मांझी, विनीता देवी आदि बताती हैं कि उनलोगों ने कभी पीएनबी सिझौड़ी में खाता ही नहीं खुलवाया और न ही खाता खुलवाने के लिए किसी को कोई पहचान पत्र ही दिया है. ऐसे में हमलोग एटीएम कार्ड मिलने से काफी परेशान हैं. इन लोगों ने बताया कि तीन दिन पूर्व गांव में एटीएम कार्ड आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ और अब तक सौ से ज्यादा लोगों को एटीएम कार्ड मिल चुका है. ये लोग यह सोच कर आशंकित हैं कि कहीं किसी के द्वारा काला धन को ठिकाने लगाने के लिए उनके खाते का तो इस्तेमाल नहीं कर लिया गया है. क्योंकि जब बिना जानकारी के एक साथ बड़ी संख्या में खाते खुल सकता है, तो उसमें मोटी राशि की जमा और निकासी से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
पिछले तीन दिन से अब तक सौ लोगों को डाक के माध्यम से मिल चुका है पीएनबी का एटीएम
एटीएम वालों में कुछ ऐसे भी, जो कमाने के लिए गये हैं दूसरे राज्य में
क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक सिझौड़ी के शाखा प्रबंधक केके सिंह ने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि अब खातों की जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि इतनी ज्यादा संख्या में बगैर जानकारी के खाता कैसे और किसके द्वारा खोला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें