बेगूसराय के टेढ़ीनाथ मंदिर चौक से गिरफ्तारी, कट्टा व कारतूस बरामद
Advertisement
हथियार खरीद-बिक्री में छात्र गिरफ्तार
बेगूसराय के टेढ़ीनाथ मंदिर चौक से गिरफ्तारी, कट्टा व कारतूस बरामद बेगूसराय (नगर) : नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर चौक से गिरफ्तार कर लिया. युवक हथियारों की खरीद-बिक्री में शामिल बताया जा रहा है. इस बाबत नगर थाने में जानकारी देते हुए […]
बेगूसराय (नगर) : नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर चौक से गिरफ्तार कर लिया. युवक हथियारों की खरीद-बिक्री में शामिल बताया जा रहा है. इस बाबत नगर थाने में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर के पास कुछ युवक हथियारों की खरीद-बिक्री का काम कर रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए नगर थानाध्यक्ष अली साबरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम सिविल ड्रेस में लगातार चिह्नित स्थान पर नजर रख रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ कि हथियार खरीद-बिक्री का कार्य यही कर रहा है. उस युवक की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा
हथियार खरीद-बिक्री में…
और 0.315 बोर का कारतूस बरामद किया गया. इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के तरबन्ना मियांचक निवासी रवि कुमार के रूप में की गयी है. वह स्नातक का छात्र है. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार युवक रवि कुमार पर नगर थाना में पहले से ही मामला दर्ज है. ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर बेगूसराय पुलिस इन दिनों विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत सूचना के आधार पर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस की विशेष नजर महत्वपूर्ण शिक्षण-संस्थानों के आसपास भी टिकी हुई है. बताया जाता है कि अपराध से नाता रखने वाले लोग ऐसे जगहों के आसपास अपराध की योजना को लेकर मंडराते नजर आते हैं.
हथियार व गिरफ्तार छात्र के साथ पुलिस पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement