छौड़ाही : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92 वीं जन्मदिन मनाया गया.वर्मा भारत गैस गोदाम परिसर में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह ने की.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी कवि, साहित्यकार, पत्रकार के साथ साथ प्रखर राजनेता के रूप में जो एक चरित्र प्रस्तुत की है.उससे हमलोगों को सीख लेकर समाज,राज्य और देश की सेवा का व्रत लेकर कार्य करना चाहिए.
उपस्थित सदस्यों,पार्टी नेता,कार्यकर्ताओं ने उनके स्वस्थ रहने की कामना की.कार्यक्रम में भाजपा नेता जय नारायण महतो,शोभा प्रसाद, विनोद सिंह, संजीव कुमार यादव,अरुण कुमार चौधरी, प्रेम कुमार राय,नारायण दास,पूर्व पंसस नूतन देवी,भूषण सिंह,शिव राम ठाकुर एवं हरेराम शर्मा समेत दर्जनों पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.
बेगूसराय : देशरत्न अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिन पर रविवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता जमशेद अशरफ के द्वारा बलिया एवं साहेबपुरकमाल प्रखंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. हर गरीबों के कुछ काम आ सकूं इस ध्येय को ध्यान में रखकर जरूरतमंद लोगों के बीच जाने का सतत प्रयास करते हैं. इस प्रकार का सकारात्मक प्रयास पहले भी, अभी भी और आगे भी भाजपा के वरिष्ठ नेता जमशेद अशरफ करते रहेंगे. उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कंबल वितरण करते समय कही.श्री सिंह ने कहा कि संपूर्ण जिले में जमशेद अशरफ ने 5000 कंबल वितरण का लक्ष्य रखा है. जिसे आठ जनवरी तक पूरा कर लिया जायेगा. इस मौके पर अटल जी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए श्री सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, किसानों के क्रेडिट कार्ड एवं अंत्योदय योजना की चर्चा की. इस अवसर पर जिला महामंत्री पवन सिंह, उपाध्यक्ष विपिन सिंह, महिला मोरचा की अध्यक्षा इंदु मिश्रा, किसान मोरचा के महामंत्री मनोज सिंह, राजेश सिंह, ललन राय आदि उपस्थित थे.