वार्ड संख्या 46 में बनाये गये शौचालय की संख्या472 शौचालय
Advertisement
शहर के दस वार्डों को किया गया खुले में शौच मुक्त
वार्ड संख्या 46 में बनाये गये शौचालय की संख्या472 शौचालय बिहारशरीफ : शहर को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए नगर निगम के द्वारा युद्धस्तर पर काम कराये जा रहे हैं. खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत वैसे लोग जिसके घर में शौचालय नहीं है. शौचालय निर्माण का काम किया जा रहा […]
बिहारशरीफ : शहर को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए नगर निगम के द्वारा युद्धस्तर पर काम कराये जा रहे हैं. खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत वैसे लोग जिसके घर में शौचालय नहीं है. शौचालय निर्माण का काम किया जा रहा है. अब तक 907 शौचालय बना दिया गया है. वैसे लोगों के घरों में नगर निगम के द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय बनाये गये है.
नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि हालांकि शौचालय योजना के लिए चार हजार लोगों का चयन किया गया है. उक्त सभी योजना का काम करीब पूरा होने वाला है. शहर के दस वार्ड में छुटे हुए घरों में शौचालय बनाकर खुले में शौच से मुक्त करा दिया गया है. इसी प्रकार शहर के हिरण्य पर्वत को भी खुले में शौच मुक्त करने के लिए सामुदायिक शौचालय बनाये जा रहे है.
शहर के तीन वार्डो में हर घर नल जल का कनेक्शन
शहर तीन वार्डो के एक हजार घरों में नल जल का कनेक्शन देकर हर घर नल जल कनेक्शन मिशन के कार्यो को धरातल पर उतार दिया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड संख्या 36, 37 व 38 के हर घर मे नल जल का कनेक्शन कर दिया गया है. पानी की सप्लाइ भी घरों में होने लगा है. शहर के हर घर में नल जल योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है.
वार्ड संख्या शौचालय की संख्या
22 24
24 46
26 54
30 25
34 61
36 32
37 42
38 36
42 87
46 472
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement