दरियापुर : थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के समीप नदी किनारे 22 वर्षीय युवक को हत्या कर शव फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. थानाध्यक्ष मो खलील ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक का शव नदी किनारे फेंका हुआ है. इस आधार पर स्थानीय पुलिस ने भैरोपुर गांव के नदी किनारे पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पता लगाया तो मालूम हुआ की अकबरपुर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद यादव का 22 वर्षीय पुत्र दीपक विकास है. लेकिन हत्या का स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है.
क्योंकि मृतक के पिता दूसरे राज्य में काम करते है. इस घटना की सूचना मृतक के पिता को दे दी गयी है. उनके आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं घटना की सूचना पर परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय ने थाना परिसर में पहुंच मृतक दीपक विकास के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया तथा थानाध्यक्ष को इस मामले को अतिशीघ्र हत्या का कारण व अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.