नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार आने वाले बजट में देश के लाखों गरीब जनता को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मोदी सरकार देश के लाखों गरीब लोगों को फ्री डेटा और स्मार्टफोन दे सकती है.
पहले चरण में करीब 70 लाख स्मार्टफोन देने की घोषणा सरकार कर सकती है. इसके लिए वित्त मंत्रालय और टेलिकॉम मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है. ऐसी भी खबर है कि नरेंद्र मोदी सरकार इसकी घोषण आगामी आम बजट में कर सकती है.
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. वैसे लोगो जो बीपीएल कोटे के अंतर्गत आते हैं सरकार उन्हें ही इस योजना का लाभ देगी और वैसे लोगों को ही मुफ्त स्मार्टफोन दी जाएगी.
*कैशलेस इंडियाको मिलेगा बढ़ावा
नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से गरीबों के बीच स्मार्टफोन और फ्री डेटा देने का एक बड़ा कारण यह हो सकता है कि इससे कैशलेस योजना को बढ़ावा मिलेगा. गांव स्तर पर लोगों के पास स्मार्टफोन होने से नकद रहित भुगतान को बढ़ावा मिलेगा.